शिखर धवन की एक बार फिर होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री? बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में सौंप सकता है ये बड़ी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी. लेकिन उससे पहले बीसीसीआई पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है....
Shikhar Dhawan की एक बार फिर होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री? बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में सौंप सकता है ये बड़ी जिम्मेदारी Photograph: ( Google Images )
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी का चांस नहीं दिया. जिसके चलते धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनके इस फैसले पर धवन के चाहने वालों ने चिंता जाहिर की थी. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इससे पहले धोनी को सौपा जा चुका है ये जिम्मा...
चैपियंस ट्रॉफी में Shikhar Dhawan की हो सकती है वापसी
चैपियंस ट्रॉफी में Shikhar Dhawan की हो सकती है वापसी Photograph: (Google Image)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर चल रही है. सभी 8 क्रिकेट टीमें ने चैंपियन बनने के लिए अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जिन्होंने भारत को पिछले साल जून में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताया था. वहीं इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें टीम इंडिया का मेंटॉर चुन सकते हैं. भारत की बैटिंग इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. अगर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शिखर धवन को मेंटॉर चुना जाता है तो भारतीय बल्लेबाजों को धवन से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है.
वर्ल्ड कप 2021 में धोनी को बनाया जा चुका है मेंटॉर
महेंद्र सिंह धोनी टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 3 आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. उनकी सफलता किसी से छिपी नहीं हैं. वहीं साल 2021 में टी20 विश्व कप खेला गया था जिसमें मएस धोनी) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बनाया गया था. हालांकि, उन्हें मेंटॉर बनाने का टीम को फायदा नहीं मिला और टीम इंडिया बिना फाइनल में पहुंचे ही बाहर हो गई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई शिखर धवन को मेंटॉर बनाकर इस परंपरा को जारी रखता है या नहीं.
19 जनवरी तक हो सकता टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया का अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑफिशिलयी तौर टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, खबर मिल रही है कि बीसीसीआई 19 जनवरी का 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है. फैंस कि निगाहें इस बात पर टिकी है कि भारतीय स्क्वाड में किन प्लेयर्स को मिलेगी जगह और किन प्लेयर्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.