BCCI इन 3 दिग्गजों में से चुन सकती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, एक ने अपने दम पर जिताए 3 वर्ल्ड कप
Published - 16 Jan 2025, 08:11 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन से खुश नहीं है. टीम इंडिया ने पिछली 2 टेस्ट सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया. 10 टेस्ट में से 6 मुकाबलों में हार मिली. इससे पहले टीम इंडिया काभी इतना बुरा हाल देखने को नहीं मिला. जिसके बाद बीसीसीआई ने BGT के बाद तत्काल रिव्यू मीटिंग बुलाई.
जिसमें भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की गई. खबरों की माने को हेड कोच गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी में एक मौका देकर और आजमाया जाएगा. अगर, इस टूर्नामेंट में BCCI को रिजल्ट नहीं मिलता है तो तो उनकी छुट्टी हो सकती है. ऐसे में बीसीसीआई इन 3 पूर्व खिलाड़ियों को नया हेड कोच बना सकती है. आइए जानते हैं उन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. युवराज सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/396Fc6GZDjUoXLyuhUzK.png)
सिक्सर किंग के नाम से मशूहर युवराज सिंह टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. भारत के लिए 300 सेज्यादा वनड़े मैच खेले हैं. युवी साल 2011 और साल 2007 में चैंपियंस टीम का हिस्सा रहे हैं. अगर खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर को हेड कोच से हटाया जाता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) युवी की तरफ देख सकती है. उन्हें काफी अनुभव है जिसका फायदा भारत की टीम को मिल सकता है.
2. वीवीएस लक्ष्मण
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/um2Mlumwht34O7cQHlsk.png)
3. वीरेंद्र सहवाग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/UzjbUd7tjFPKF9XNCHQg.png)
Tagged:
bcci virendra sehwag Gautam Gambhir