12 हजार रन बनाने वाला बनेगा भारतीय टीम का नया बल्लेबाजी कोच! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI का बड़ा कदम

Published - 16 Jan 2025, 10:33 AM

 चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जल्द नियुक्त होगा नया बल्लेबाजी कोच 
 चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जल्द नियुक्त होगा नया बल्लेबाजी कोच  Photograph: ( Google Images )

BCCI: टीम इंडिया को विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों BGT में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस सीरीज से पहले अपने घर में 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस प्रदर्शन से क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ना खुश है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय बोर्ड ने नए बैटिंग को नियुक्त करने के लिए नाम फाइनल कर लिया है 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

BCCI इस 52 वर्षीय खिलाड़ी को बना सकती है नया बल्लेबाजी कोच

BCCI इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को बना सकती है नया बल्लेबाजी कोच
BCCI इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को बना सकती है नया बल्लेबाजी कोच Photograph: (BCCI इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को बना सकती है नया बल्लेबाजी कोच )

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद BCCI एक्शन मूड में हैं. वहीं उन्होंने कथित तौर नए बल्लेबाजी कोच बनाने का फैसला कर लिया है. TOI के सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के लिए डोमोस्टिक क्रिकेट खेल चके सितांशू कोटक को नया बल्लेबाजी कोच बनाया जा सकता है. वह फिलहाल इंडिया ए के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. बीसीसीआई सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak) को भारत का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने पर विचार विचार कर लिया है. जबकि मौजूदा समय में अभिषेक नायर सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सीतांशु कोटक संभाल सकते हैं पदभार

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.बीसीसीआई 19 जनवरी को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. वहीं इस बीच भारत को सीतांशु कोटक के रूप में नया बल्लेबाजी को हेड को भी मिल सकती है. मीडिया की माने तो सीतांशु कोटक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं. उनकी नियुक्ति इस आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान हो सकती है. हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई हैं.

Sitanshu Kotak का कुछ ऐसा रहा है करियर

सीतांशु कोटक (Sitanshu Kotak )घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 1992 में खेला था. जबकि आखिरी मुकाबला साल 2013 में राजस्थान के खिलाफ था. उन्होंने फर्स्ट क्लास किकेट में 130 मुकाबले खेले. जिसमें 41 की औसत से 8061 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक देखने को मिले. हालांकि, उन्हें कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. जिसके बाद उन्होंने कोचिंग में अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत की.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह समेत ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो वनडे में खेलता है T20

Tagged:

Indian Cricket Coach bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.