Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका यह टूर्नामेंट खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। लेकिन सिर्फ बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से अचानक यह दो खूंखार खिलाड़ी भी बाहर हो गए हैं।
इनके अचानक बाहर होने की वजह से टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। जबकि भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाला है।
बुमराह हो सकते हैं बाहर/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/v1DPFZAzneEK22Q6Sc55.jpg)
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं। खबरें हैं कि बुमराह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इस टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस पर संशय बना हुआ है। अगर बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बुमराह (Jasprit Bumrah) को सिडनी टेस्ट पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं करने मैदान पर नहीं उतरे थे। अब खबरें हैं कि बुमराह अभी भी चोटिल हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट होना नामुमकिन लग रहा है।
एनरिक नोर्टजे फिर हुए चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को भी बड़ा झटका लगा है। मुख्य तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नॉर्टजे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन नेट्स में उनके पैर की अंगुली टूट गई, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। एनरिक नॉर्टजे के बाहर होने की जानकारी खुद साउथ अफ्रीका बोर्ड ने प्रेस रिलीज करके दी थी।
जेक फ्रेजर मैकगर्क को किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सोमवार 13 जनवरी को स्क्वाड का ऐलान किया था। लेकिन इसमें विस्फोटक शैली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का नाम शामिल नहीं था। खराब फॉर्म से जूझ रहे मैकगर्क को इस मेगा इवेंट से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कंगारू टीम के लिए 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.40 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 87 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.35 का था। बिग बैश लीग में खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी पिछली पांच पारियों में 1, 12, 0, 19, 7 का स्कोर बनाया है, यही वजह है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये तूफ़ानी गेंदबाज हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब जीतना नामुमकिन
ये भी पढ़ें- बुमराह-ऋषभ बाहर, तो अर्शदीप सिंह की हुई एंट्री, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI