बुमराह-ऋषभ बाहर, तो अर्शदीप सिंह की हुई एंट्री, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI

Published - 16 Jan 2025, 08:06 AM

IND vs PAK Champion Trophy 2025

Arshdeep Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की कमान संभाल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह टूर्नामेंट कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में आयोजित करवाएगा, लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। 19 फरवरी को पाक और न्यूजीलैंड के बीच मैच से इसकी शुरुआत होगी, तो 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला जीतने का दवाब होगा, लेकिन इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं तो पंत यह मुकाबला खेलते दिखाई नहीं देंगे। अच्छी बात यह है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की प्लेइंग इलेवन इस मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है।

बुमराह मिस सकते हैं टूर्नामेंट

सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 10 ओवर फेंकने के बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे, जिसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पीठ में खिंचाव था, जिसके चलते वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करेंगे या नहीं इसपर भी बीसीसीआई कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर है तो वह इस टूर्नामेंट को मिस कर सकते हैं।

पंत हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दिग्गजों ने अपनी टीम चुनना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह है कि अधिकांश टीमों में दिग्गजों ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया है। जबकि खबरें हैं कि पंत को बीसीसीआई 15 सदस्यीय दल से बाहर कर सकती है और उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

पंत के आंकड़े वनडे में उतने प्रभावित नहीं करते हैं, जितना उनसे उम्मीद की जाती है। खबरें हैं कि इस मेगा इवेंट में केएल राहुल भारत की विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे तो संजू बैक अप विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं।

अर्शदीप सिंह मचाएंगे तबाही

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है। पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मैच में 18.25 की जबरदस्त औसत के साथ 20 विकेट झटके हैं।

जबकि वह भारत के लिए 8 वनडे में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। अर्शदीप (Arshdeep Singh) का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना तय माना जा रहा है। साथ ही वह मोहम्मद शमी के साथ मिलकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को धराशायी कर सकते हैं। अगर बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) उनकी जगह बतौर मुख्य तेज गेंदबाज खेल सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा/ अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/ वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गौतम गंभीर की छुट्टी! अब ये दिग्गज बनने वाला है टीम इंडिया का कोच

ये भी पढ़ें-यशस्वी या शुभमन नहीं, वनडे में ये खिलाड़ी रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का सबसे बड़ा दावेदार, 83 की औसत से कूट रहा है रन

Tagged:

IND vs PAK 2025 Arshdeep Singh Arshdeep Singh latest news
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.