/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/FqSvYfsRdCUmjA3CGUJy.jpg)
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। खराब फॉर्म से जूझने के बाद कप्तान को सिडनी टेस्ट से खुद हो ही ड्रॉप करने की नौबत आ गई थी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह को कौन सा खिलाड़ी भरने में सफल रहेगा।
मगर अब बीसीसीआई को इस सवाल का जवाब मिल गया है। रोहित (Rohit Sharma) के जाने के बाद यशस्वी जायसवाल या फिर शुभमन गिल नहीं बल्कि वनडे में यह खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करने का सबसे बड़ा दावेदार है।
100 की औसत से बनाए रन/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/AYblLTviRWsYTuj3qul0.jpg)
कर्नाटक के बाएं हाथ के टॉ ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन लिस्ट ए में काफी शानदार रहा है। वह 31 पारियों में कुल 9 शतक ठोक चुके हैं, जिसके बाद वह लिस्ट एक क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पडिक्कल ने लिस्ट ए में 82.52 की औसत के साथ कुल 2063 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक और 12 शतक निकले हैं।
वह विजय हजारे ट्रॉफी में 100 से ज्यादा की औसत से 2000 रन बना चुके हैं। पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था। पडिक्कल के इस फॉर्म को देखने के बाद बीसीसीआई का भी उनको नजरअंदाज कर पाना बेहद मुश्किल होने वाला है।
रोहित शर्मा को कर सकते हैं रिप्लेस
वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन रोहित के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल को शुभमन का अगला जोड़ीदार देखा जा रहा है, लेकिन देवदत्त के लिस्ट-ए में शानदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल, यह धांसू बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक ठोक रहा है। हालांकि, टेस्ट में चमके यशस्वी अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं कर सके हैं, लेकिन देवदत्त के आंकड़े देखने के बाद फिलहाल यशस्वी को वनडे में डेब्यू करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पडिक्कल ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वह विजय हजारे में लगातार 7 बार 50 से अधिक स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने इस बार दूसरी बार किया है। इससे पहले पडिक्कल ने 2020-21 में चार शतक के साथ लगातार 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था।
फिर चमके देवदत्त
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बरस रहा है। इस सीजन उन्होंने कर्नाटक के लिए महज 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94 की दमदार औसत के साथ कुल 188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, उनकी आखिरी सात पारियों का स्कोर 86, 102, 114, नाबाद 93, 70, 117, नाबाद 71 रहा है।
बता दें कि देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत के साथ कुल 90 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था। पडिक्कल ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट खेला था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। इसके बाद वह पूरी सीरीज सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें- सालों से इग्नोर हो रहे इस खिलाड़ी की साल 2025 आते ही चमक उठी किस्मत, विराट कोहली की जगह लेने को हुआ तैयार