बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गौतम गंभीर की छुट्टी! अब ये दिग्गज बनने वाला है टीम इंडिया का कोच
Published - 16 Jan 2025, 06:12 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया से विवाद की खबरें बाहर आना शुरू हो चुकी हैं। जब से गौतम गंभीर ने मुख्य कोच की भूमिका को संभाला है तब से ही भारत को सिर्फ हार का सामना करना पड़ रहा है। खबरें हैं कि बीसीसीआई पदाधिकारी गंभीर (Gautam Gambhir) से खुश नहीं हैं और वह जल्द ही उनकी छुट्टी कर सकते हैं।
लेकिन गंभीर के बाद कौन कार्यभार संभालेगा इसपर भी से बहस शुरू हो चुकी है। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है, विदेशों में जीतना तो दूर भारत घर में भी विरोधी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई बड़ी घोषणा कर सकता है।
गंभीर की होगी छुट्टी!
मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज से टीम इंडिया का कार्यभार संभाला था, जिसमें भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने घर में भारत को 0-3 से रौंद दिया था। भारत को पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन बेअसर रहा था। 2014-15 के बाद पहली बार भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवानी पड़ी थी।
तब भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही थे। खबरें यहां तक हैं कि गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। गंभीर के कार्यकाल में निरंतर गिरते प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया से छुट्टी होना लगभग तय है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत खिताब जीतने से चूक जाता है तो गंभीर पर गाज गिर सकती है।
बीसीसीआई को बल्लेबाजी कोच की तलाश
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। वह 2009 में दुनिया के टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई नए बल्लेबाजी कोच की तलाश कर रही है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किस खिलाड़ी को भारतीय बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जाएगा। इस समय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (बल्लेबाजी सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) के रूप में मौजूद हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया लगातार संघर्ष कर रही है।
रोहित-विराट के बाद लिया फैसला
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद 11 जनवरी को मुंबई में रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई थी। इसमें हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठे।
दिग्गजों के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में एक अनुभवी बल्लेबाजी कोच की जरूरत बीसीसीआई पदाधिकारियों को महसूस हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई टीम इंडिया में एक बल्लेबाजी कोच को शामिल करेगा या फिर वह आगे भी अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट पर ही भरोसा जताएगा।
ये भी पढ़ें- एक झटके में शुभमन गिल की जगह खाने आया ये खूंखार बल्लेबाज, आखिरी बार 34 महीने पहले पहनी थी भारतीय जर्सी
Tagged:
bcci Gautam Gambhir Latest News Gautam Gambhir