Shubman Gill: शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले काफी समय से खराब चल रहा है। हाल ही में खत्म संपन हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें 3 टेस्ट में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं देखने को मिला।
यही वजह है कि टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में आ गयी है। वो भी ऐसे समय में जब एक खतरनाक बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये खिलाड़ी 34 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में एंट्री कर गिल जगह खा सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
ये बल्लेबाज Shubman Gill की जगह ले सकता है
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/fn8t5aJLqu6XoHqI41yA.jpg)
दरअसल, देश में इस समय विजय हजारे टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें मयंक अग्रवाल का बल्ला आग उगल रही है। वो हर मैच में रन बना रहे हैं। अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं और 123 की औसत से 619 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान कुल 4 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 139 रन रहा है। मयंक विजय हजारे में लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच चुके होंगे। यही वजह है कि उनकी एंट्री इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है, जिससे शुभमन गिल (Shubman Gill) की टेंशन बढ़ने वाली है।
मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका
अगर मयंक अग्रवाल आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्ले से ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रखते हैं, तो जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की है। इस दौरान वह भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ले सकते हैं।
क्योंकि गिल खराब फॉर्म में हैं, साथ ही लंबे समय से विदेशी धरती पर उनका कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। आंकड़े जानकर आपको हैरानी हो सकती है। लेकिन गिल ने आखिरी बार 2021 में सेना कंट्री में सबसे बड़ी पारी खेली थी, जो 91 रन की थी। यह पारी ब्रिसबेन के मैदान में आई थी। इसके बाद विदेशी दौरे पर उनका कोई बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है।
मयंक ने अपना आखिरी मैच 2022 में खेला
अगर मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। टेस्ट क्रिकेट में उनके अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 21 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही उन्होंने 41 की औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए :अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय फ्लॉप टीम, शुभमन गिल बने कप्तान, तो नया-नवेला खिलाड़ी उपकप्तान