अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय फ्लॉप टीम, शुभमन गिल बने कप्तान, तो नया-नवेला खिलाड़ी उपकप्तान

भारत को इंग्लिश टीम (Team India) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इस कड़ी  में टीम इंडिया को आने वाले समय में कई टी20 मैच खेलने हैं।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Team India, India vs Afghanistan, Ind vs Afg

Team India: भारत को इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। इस कड़ी  में टीम इंडिया को आने वाले समय में कई टी20 मैच खेलने हैं। अगर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के भविष्य के कार्यक्रम पर नजर डालें तो उसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी शामिल है। ऐसे यह सीरीज कब शुरू होगी? साथ ही नीली जर्सी वाली टीम  अफगान के साथ कितने मैच खेलेगी। इसके अलावा बीसीसीआई किस खिलाड़ी को मौका दे सकती है। आइए तमाम सवालों के जवाब आपको बताते हैं

अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी 

FTP के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तानी  कि तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के बाद वह भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं। यहि कारण बीसीसीआई उनकी कप्तानी स्किल्स को आजमाने के लिए यह कदम उठा सकती है। वही उपकप्तानी यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है, क्योंकि वह टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज हैं।

गिल और जायसवाल को मिल सकती है उपकप्तानी

यशस्वी जायसवाल अपने तूफानी खेल के लिए जाने जाते हैं। इस तूफानी खेल की वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी मिल सकती है। जायसवाल के अलावा अगर ऑलराउंडर की बात करें, तो तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग को मौका मिल सकता है।

 इनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को चुना जा सकता है और इतना ही नहीं टीम इंडिया के अहम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि बीसीसीआई उनके गैर मौजूदगी युवा को आजमाने की कोशिश करेगी। इसके चलते रमनदीप का चयन हो सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि फिलहाल टीम इंडिया(Team India) में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और आवेश खान का चयन हुआ है। लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। इनकी जगह हर्षित राणा, मुकेश कुमार और विजय कुमार वैशाख का चयन हो सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, प्रभ सिमरन सिंह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, विजय कुमार वैशाख, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रियान पराग

 ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... पूरे 12 महीने बाद नींद से जागा टीम इंडिया का ये फ्लॉप खिलाड़ी, विजय हजारे में ठोक डाले 335 रन, हर कोई हैरान


  

team india india-vs-afghanistan IND vs AFG