जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये तूफ़ानी गेंदबाज हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब जीतना नामुमकिन

Published - 16 Jan 2025, 08:07 AM

Anrich Nortje Out

Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजी से कोहराम मचाने वाले बुमराह के बैगर टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम कमजोर हो सकती है।

मोहम्मद शमी की वापसी के बाद माना जा रहा था कि बुमराह (Jasprit Bumrah) और शमी विरोधी टीम के बल्लेबाजी खेमे को ध्वस्त कर देंगे, लेकिन उससे पहले ही बुमराह के खेलने पर संकट मंडराने लगा है। बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद अब यह तूफानी गेंदबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है, जिसके बाद इस टीम के लिए ट्रॉफी का खिताब जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया।

खिलाड़ी दोबारा हुआ चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले प्रोटियाज टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट से पहले एनरिक नॉर्टजे का अचानक यूं बाहर होना पूरी टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। बुधवार को प्रोटियाज बोर्ड ने एनरिक नॉर्टजे के बाहर होने की जानकारी साझा की थी। खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में चुने गए नॉर्टजे अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके बाद उन्हें इस मेगा इवेंट से बाहर होना पड़ रहा है। हालांकि, उनको रिप्लेस कौन करेगा, अफ्रीकी बोर्ड ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

आईसीसी इवेंट से पहले चोटिल होने का रिकॉर्ड

एनरिक नॉर्टजे ने भारत के विरुद्ध टी20आई वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबला खेला था, इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि नॉर्टजे पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान नेट्स में उनके पैर की अंगुली टूट गई और उन्हें बाहर होना पड़ा।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब यह तूफानी तेज गेंदबाज आईसीसी इवेंट से पहले बाहर हो गया है। वह पिछले 6 आईसीसी इवेंट में से तीन में बाहर हो चुके हैं। सबसे पहले वह 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

टूर्नामेंट से पहले उनका अंगूठा टूट गया था। इसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्हें तब भी बाहर होना पड़ा था, जबकि अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए हैं। हालांकि, एनरिक नॉर्टजे ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन टी20आई विश्व कप खेले हैं। उन्होंने 2021, 2022 और 2024 में प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस धाकड़ गेंदबाज ने आखिरी एकदिवसीय मुकाबला सितंबर 2023 में खेला था तो वहीं अंतिम बार वह मार्च 2023 में टेस्ट में गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे। तब से ही वह चोट से जूझ रहे हैं।

यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

अचानक एनरिक नॉर्टजे के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें गेराल्ड कोएत्जी रिप्लेस कर सकते हैं। यह धाकड़ खिलाड़ी तेज गति से गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान देने में पूर्ण सक्षम हैं। कोएत्जी साउथ अफ्रीका के लिए कुल 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।

गेराल्ड कोएत्जी ने आखिरी वनडे मुकाबला 16 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था, इसके बाद से वह टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं, लेकिन एनरिक नॉर्टजे के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी वापसी संभव दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें- यशस्वी या शुभमन नहीं, वनडे में ये खिलाड़ी रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का सबसे बड़ा दावेदार, 83 की औसत से कूट रहा है रन

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गौतम गंभीर की छुट्टी! अब ये दिग्गज बनने वाला है टीम इंडिया का कोच

Tagged:

Anrich Nortje jasprit bumrah Gerald Coetzee
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.