PBKS vs MI: क्या जयपुर पर लगेगा रनों का अंबार, या बारिश की वजह से होगा खेल खराब? जानिए मौसम-पिच रिपोर्ट

Published - 25 May 2025, 01:43 PM | Updated - 25 May 2025, 01:50 PM

अचानक भारत में मौसम ने बदली करवट, कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश, क्या PBKS Vs MI का मैच हो सकता है रदद ?
अचानक भारत में मौसम ने बदली करवट, कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश, क्या PBKS Vs MI का मैच हो सकता है रदद ?

PBKS vs MI: आपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 4 टीमें फाइनल हो चुकी है. वहीं अब लीग बचे मैचों के बाकी मुकाबले खेले जा रहा है. सोमवार को आईपीएल का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच जयपुर में खेला जाएगा. पंजाब कि टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है वो इस मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर रहना चाहेंगे.

अगर, क्वालिफायर मैच में हार भी जाते हैं तो एलिमिनिटेर में उन्हें एक मैच अतिरिक्त खेलने मिल सकता है. जबकि मुंबई इंडियंस भी कुछ इसी सोच के साथ मैदान पर उतर सकती है. चलिए इस मैच से पहले मौसम और पिच के मिजाज के बारे में जान लेते हैं. क्योंकि, भारत में केई राज्यो में मौसम ने तेजी करवट बदली है क्या उसका बुरा असर मैच में देखने को मिल सकता है. ये हम बताएंगे आपको इस रिपोर्ट में...

यह भी पढ़े : Sai Sudharsan ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह मिलने के बाद बयां की खुशी, बोले- 'मेरा आखिरी लक्ष्य ही...'

क्या PBKS Vs MI का मैच हो सकता है रदद ?

क्या PBKS Vs MI का मैच हो सकता है रदद ?
क्या PBKS Vs MI का मैच हो सकता है रदद ?

भारत में बीते कुछ दिनों में कई राज्यों में मौसम का मिजाद बदला-बदला सा देखने को मिला है. बीती रात दिल्ली में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिशदेखने को मिली. जिसकी वजह से दिल्ली जलमगन हो चुकी है. लेकिन, मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच जयपुर में खेला जाएगा. लेकिन, वहां मौसम विभाग की भविष्यवाणी फैंस को राहत पहुंचाने वाली है.

क्योंकि. जयपुर में मौसम एक दम साफ रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में फैंस को दोनों बड़ी टीमों के बीच बिना किसी अड़चन के मैच देखने को मिलेगा.अगर, तापमान की बात करे तो 38 डिग्री से लेकर 32 डिग्री तक जा सकता है. इस दौरान खिलाड़ियों को उमस के साथ-साथ गर्मी का भी सामना करना पड़ा सकता है.

PBKS vs MI: जयपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बजेगा डंका ?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल पिच रहती है. यहां गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज का बोलबाला अधिक देखने को मिलता है. बता दें कि पिछले मुकाबले में यहां पंजाब और दिल्ली के बीच हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला था. पंजाब की टीम ने 206 रन बनाए थे. जिसे दिल्ली ने 3 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया था.

इस मैच भी फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. क्योंकि, दूसरी पारी में ओस का खतरा रहता है. बॉलिंग करना मुश्किल होता है तो चेज करनी वाली टीम को आसानी हो जाती है.

यहा भी पढ़े : Shardul Thakur के दबाव में आए गौतम गंभीर, अगरकर भी नहीं कर सके इग्नोर, इस वजह से करानी पड़ी टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

PBKS vs MI IPL 2025 Weather and pitch Reports PUNJAB KINGS Mumbai Indians INDIAN PREMIER LEAGUE