PBKS vs DC: ''विकेट लेने की कोशिश...'' दिल्ली से हार के बाद अपने गेंदबाजों पर भड़के कप्तान अय्यर, जमकर सुनाई खरी-खोटी, बताई कहा हुई गलती
Published - 24 May 2025, 11:56 PM

Table of Contents
PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके अंतिम मुकाबले में एक बड़ा घाव दे दिया है। पंजाब के लिए निर्णायक मैच में डीसी ने 207 रन का विशालकाय लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके 6 विकेट से रौंद दिया है, जिसके बाद पंजाब के लिए टॉप 2 स्थान पर पहुंचने की राह कठिन हो गई है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए थे, जिसको डीसी ने आसानी से प्राप्त कर लिया। इस करारी हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कहा चलिए आपको बताते हैं।
ये एक अच्छा स्कोर था- श्रेयस

अपने नए घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने शानदार स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उनके गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव सफलतापूर्वक करने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा न सिर्फ पंजाब (PBKS vs DC) को हारकर भुगतना पड़ा बल्कि टॉप 2 की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। इस हार के बाद कप्तान अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...
''इस विकेट पर 207 रन का स्कोर शानदार था क्योंकि गेंद ऊपर-नीचे रह रही थी और गेंद थोड़ी फंसकर भी बल्ले पर आ रही थी। हम गेंद के साथ पर्याप्त अनुशासित नहीं थे। हमने स्टंप पर हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन विकेट लेने की कोशिश में बाउंसर का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा कर दिया। इस टूर्नामेंट में हर टीम समान रूप से संतुलित है, आपको सकारात्मक और शांत रहना होगा। हम मजबूत योजनाओं के साथ वापस आएंगे।
चोट को लेकर क्या बोले अय्यर
श्रेयस अय्यर चोट के चलते पिछला मुकाबला राजस्थान के विरुद्ध नहीं खेल सके थे, जिसके बाद उनके स्थान पर शशांक सिंह को कप्तानी सौंपी गई थी। शशांक की कप्तानी में पंजाब (PBKS vs DC) ने राजस्थान को 10 रन से शिकस्त दी थी, लेकिन तब अय्यर की गैरमौजूदगी सभी को खल रही थी। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ अय्यर ने बल्ले से दमदार वापसी की लेकिन कप्तानी से वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अय्यर ने अपनी चोट को लेकर कहा कि
''उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है बस उंगली में थोड़ी समस्या है जो कि अगले मैच (मुंबई इंडियंस के विरुद्ध) से पहले सब कुछ ठीक हो जाएगा।''
बल्लेबाजी में किया कमाल तो गेंदबाजी हुई फुस (PBKS vs DC)
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की शुरुआत भले ही शानदार नहीं रही, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजी में कप्तान अय्यर (53) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 44) ने पारी का अंत किया तो लग रहा था कि पंजाब इस मैच को आसानी से जीत लेगी। मगर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी से यह मुकाबला गंवा दिया। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें 35 रन दिए थे, लेकिन उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रहा था, जिसके चलते पंजाब (PBKS vs DC) को इस अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की इस गलती ने पंजाब से छीना टॉप-2 का टिकट, दिल्ली ने जाते-जाते दिया घाव, 6 विकेटों से दी मात
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: पंजाब की हार बनी मुंबई इंडियंस के लिए वरदान, टॉप-2 की रेस में अटकी जान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर