Virat Kohli

Virat Kohli: चिन्नास्वामी में गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए मुकाबलों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट से जीत लिया. आरसीबी के को जीत लिए निर्धापरित 20 ओवरों में जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी पारी के दम पर बैंगलोर ने 13.4 ओवरों में हासिल कर लिया.

वहीं इस मैच से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कोहली ने बड़े ही अदब के साथ सिर झुकाया. विराट कोहली (Virat Kohli) के इस अंदाज को फैंस बखूबी पसंद कर रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं  आखिर क्या पूरा माजरा?

Virat Kohli ने दिनेश कार्तिक के सम्मान में झुकाया सिर

  • विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बल्ले से रन रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. किंग कोहली अपनी टीम RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए एक बाद एक धमाकेदार पारी खेली रहे हैं.
  • बीती रात गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.
  • इसी के साथ कोहली एक बार फिर रन बनाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं, उन्होंने CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है और ऑरेंज कैप (Orange Cap) अपने नाम कर ली है.
  • गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन्हें ऑरेंज कैप पहनाई तो विराट ने भी उनका सम्मान करते हुए सिर झुका दिया. उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.

ऋतुराज को पछाड़ शीर्ष पर पहुंचे Virat Kohli

  • IPL 2024 में ऑरेंज कैप (Orange Cap) के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. टॉप-5 की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज ही नजर आते हैं. चेन्नई के कप्तान ने पंजाब के खिलाफ 62 रनों का पारी खेली थी.
  • उनके 509 रन हो गए थे. जिसके बाद उन्हें ऑरेज कैप थमा दी गई थी. लेकिन,गायकवाड़ ज्यादा समय तक शीर्ष पर नहीं टिके.
  • 24 घंटे के भीतर विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ 42 रनों की पारी खेल उनसे यह कैप छिन अपने सिर सजा ली. कोहली के अब 11 मैचों में 542 रन हो गए हैं.

अंक तालिका में RCB ने भरी उड़ान

  • RCB की टीम ने भले टूर्नामेंट बुरी शुरूआत की हो, लेकिन, धीरे-धीरे उनकी पटरी गाड़ी पर आती दिख रही है. गुजरात के खिलाफ 4 मई को चिन्नास्वामी में जीत की हैट्रिक लगा दी है.
  • इसकी के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में भारी छलांग लगा दी है. 10वें नंबर से सीधा 8 अंकों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गई है. मैथमेटिक्स के अनुसार आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है.

यहां देखे वीडियो..

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सीधी होगी भारत की एंट्री! सिर्फ इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...