RCB vs CSK: ऋतुराज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर

Published - 18 May 2024, 01:40 PM

RCB vs CSK: ऋतुराज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI से सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर

RCB vs CSK: 18 मई को आईपीएल 2024 का महामुकाबला खेला जा रहा है. बैंगलोर में सीजन के 68वें मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने है. प्लेऑफ़ के नजरिए से यह मैच बहुत ही खास है. क्योकि RCB vs CSK मैच का नतीजा ही यह तय करेगा कि चेन्नई और बेंगलुरु में से कौन-सी टीम प्लेऑफ़ का टिकट का हासिल करेगी. वहीं, RCB vs CSK मैच के शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर रुतुराज गायकवाड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

RCB vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाज़ी

  • आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने वाला है. 18 मई को प्लेओफ़ में जाने वाली चौथी टीम का पता चल जाएगा. बैंगलोर में सीजन का 68वां मुकाबला खेला जा रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने चेन्नई सुपर किंग्स है.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेओफ़ का टिकट हासिल कर चुकी है. ये टीमें टॉप-3 में रहकर सुरक्षित है.
  • हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चौथे स्थान पर कब्जा करने की जंग छिड़ी हुई है. ऐसी में RCB vs CSK मैच में जो भी टीम जीत दर्ज कर पाएगी वो टॉप-4 में चली जाएगी.

बेंगलुरु के लिए जीत दर्ज करना होगा चुनौतीपूर्ण

  • वहीं, मैच शुरू होने से पहले फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड टॉस के लिए मैदान पर आए. दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया.
  • जो किचेन्नई सुपर किंग्स के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसल किया. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉप-4 में जगह बनाने का कोई गणित नहीं है.
  • लेकिन आरसीबी तभी चौथे स्थान पर जा पाएगी जब वो 18 रन से या 11 गेंद शेष रहते जित दर्ज कर पाती है. बारिश में यह मैच धूल जाता है तो उसको आईपीएल 2024 से बहार होना पड़ेगा.

RCB vs CSK मैच के लिए बेंगलुरु और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

  • इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 1-1 बदलाव किया गया है। आरसीबी के खेमे में अब विल जैक्स मौजूद नहीं है ऐसे में उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है।
  • दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स में से मोइन अली भी स्वदेश लौट चुके हैं, जिसके चलते उनको मिचेल सेंटनर ने रिप्लेस किया है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni IPL 2024 RCB vs CSK
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर