T20 World Cup 2024 के फाइनल में सीधी होगी भारत की एंट्री! सिर्फ इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल
T20 World Cup 2024 के फाइनल में सीधी होगी भारत की एंट्री! सिर्फ इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कमर कस ली है. भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. रोहित शर्मा टीम इंडिया को लीड करने जा रहे हैं.

पिछले साल भारत ने उनके नेतृत्व में वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन, रोहित शर्मा इस साल हर हाल में खिताब अपने नाम करना चाहेंगे. मगर उन्हें इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में शामिल करना होगा.

ऐसे फाइनल में आसानी से पहुंच सकता है भारत

  • टीम इंडिया अच्छी लय में नजर आ रही है. विराट कोहली-रोहित शर्मा से लेकर सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि भारत को ग्रुप-A में रखा गया है. जिसमें भारत समेत 4 टीमें है. पाकिस्तान, कनाडा, यूएस और आयरलैंड शामिल है.
  • 20 टीमें हिस्सा ले रही है. जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 2 टीमें राउंड 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं टॉप पर रहने वाली 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. नॉकआउट मुकाबाला खेलकर फाइनल में पहुंचा जा सकता है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान को छोड़कर कोई टीम मजबूत नजर नहीं आती है. ऐसे में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं.

कप्तान को इस प्लेयर को प्लेइंग-XI में देनी होगी जगह

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए 15 खिलाड़ियों में से 11 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में चुनना आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि, सभी मैच विनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में 4 घातक ऑल काउंडरो को स्पेशल तौर पर जगह दी गई है जो गेंदबाजी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी में अपने तेवर दिखाए.
  • टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और  हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है. चारों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच पलटने का दमखम रखते हैं. लेकिन इन चारों प्लेयर्स को एकादश में रखना संभव नहीं हैं किसी ना किसी 2 प्लेयर को बाहर होना पड़ेगा. ऐसे में रोहित शर्मा को शिवम दुबे पर बड़ा दांव खेलना चाहिए जो आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्जा उड़ा रहे हैं.

शिवम दुबे IPL में भांज रहे हैं बल्ला

  • IPL 2024 के 17वें सीजन में शिवम दुबे सीएसके की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन गजब प्रदर्शन किया है. मानों उनका बल्ला आग उगल रहा हो.  उन्होंने 10 मुकाबलों में 50.00 की औसत से 350 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशत भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 171.57 का रहा है. अगर रोहित शर्मा उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में प्लेइंग-11 में रखते हैं तो वह टीम को एक अच्छा फिनिश टच दें सकते हैं. इस काम में उन्हें महारथ हासिल है.

यह भी पढ़े: Rinku Singh को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर सौरव गांगुली ने क्यों की रोहित शर्मा की तारीफ, बताई चौंकाने वाली वजह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...