sourav ganguly gave a big reaction why rinku singh was not selected in the t20 world cup 2024  

Rinku Singh: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड सबसे सामने आ चुका है. इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. जिसके बाद बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. उनके समर्थकों और कुछ प्लेयर्स का मानना था कि उन्हें रिजर्व में नहीं मुख्य स्क्वाड में रखा जाना चाहिए था.

वहीं अब इस मामले पर साल 2003 में खेले गए टी20 विश्व कप के उपविजेता और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कूद पड़े हैं. उन्होंने एक इवेंट में बताया कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को क्यों सिलेक्ट नहीं किया गया?

सौरव गांगुली ने रिंकू सिंह पर दिया बड़ा बयान

  • सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप 2024 में नहीं चुने जाने पर अपनी राय रखी है. उनका मानना हैं कि वेस्टइंडीज में पिचे धीमी और स्लॉ होंगी, जिसकी वजह से कप्तान और सिलेक्टर ने ने एक अतिरिरक्त स्पिनर को स्क्वाड में शामिल करना उचित समझा.  उन्होंने रिंकू के लिए आगे बात करते हुए कहा,

“रोहित शर्मा ने इस टीम को चुनने में शानदार काम किया है. रिंकू सिंह चूक गए क्योंकि वे दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहते थे. रिंकू भारत के लिए लंबे सयम तक खेलेंगे. उन्हें इससे निराश नहीं होना चाहिए.”

गांगुली ने की स्क्वाड की तारीफ

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) टी20 विश्व कप के लिए चुने गए स्क्वाड से काफी खुश है. उन्हें चुने गए खिलाड़ियों में किसी प्लेयर से आपत्ती नहीं है. सभी प्लेयर मैच विनर है जो कभी भी अपनी काबिलियत से मैच का रूख पलट सकते हैं.

“यह एक शानदार टीम है, वे सभी मैच विजेता हैं. सभी 15 खिलाड़ी चुने जाने के लिए काफी अच्छे हैं, मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ सर्वश्रेष्ठ को चुनेंगे.”

रिजर्व प्लेयर के तौर पर रिंकू बने हैं टीम का हिस्सा

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. उन्हें टी20 फॉर्म का स्पेशलिस्ट माना जाता है. क्योंकि उन्हें यह फॉर्मेट खूब सूट करता है.
  • वह अंत में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कम गेंदों में मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं. लेकिन, इस साल उनका भारत के लिए टी20 विश्व कप में खेलने का सपना पूरा नहीं हो सकता. चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजर्व प्लेयर में रखा है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा है: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: “वो पूरी तरह से..”, MI के खिलाड़ी ने खोली कप्तान हार्दिक पांड्या की पोल पट्टी, असली वजह का खुलासा कर मचाया बवाल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...