MAL vs GOR Dream11 Prediction: Dream11 से रातोंरात अमीर बनने का तरीका! जानें आज की बेस्ट टीम
MAL vs GOR टीम के बीच ECSN Portugal, 2025 टूर्नामेंट का तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा। तीसरा मैच भारतीय समय अनुसार 11:30 बजे और चौथा मैच रात 1:30 बजे शुरू होगा।
MAL vs GOR टीम के बीच टूर्नामेंट का तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन का आकलन किया जाए तो MAL टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। अमीर ज़ैब,असीम सरवर, नजम शहजाद इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। यह तीनों काफी अनुभवी ऑलराउंडर है। दूसरी तरफ GOR टीम ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं। GOR टीम मुख्यतः अज़हर अंदानी, उमर अली और सुमन घिमिरे के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं जिसमें MAL टीम ने 9 मैच जीते हैं और GOR टीम ने 5 मैच जीते हैं।