england cricket team got disappointed as yashasvi jaiswal declared not out video gone viral

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े खतरे के रुप में अगर कोई खिलाड़ी उभरा है तो उसका नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) है. बाएं हाथ के इस 22 साल के आक्रामक बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. यही वजह है कि अंग्रेज इस खिलाड़ी की विकेट जल्द से जल्द चाहते थे. इसी से संबंधित एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कैसे अंग्रेजी टीम का जश्न अचानक मातम में बदल गया था.

Yashasvi Jaiswal के विकेट पर जश्न मनाना अंग्रेजों के पड़ा भारी

England Cricket Team
England Cricket Team

भारतीय टीम दूसरे दिन जब लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इंग्लैंड का पहला लक्ष्य यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विकेट था. इसके लिए वे कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. भारतीय पारी के लिए 20 वां ओवर लेकर ओली रॉबिनसन आए. ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल का बल्ला लगा और गेंद विकेटकीपर बेन फोक्स के दास्ताने में समा गई. कप्तान बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे.

पल भर में चेहरे पर छाई मायूसी

IND vs ENG
IND vs ENG

इंग्लैंड को लगा कि ओली रॉबिनसन ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का विकेट ले लिया है और वे जमकर खुशी मना रहे थे. लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को क्रीज पर रुकने को बोला था और थर्ड अंपायर के पास गए. रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद बेन फोक्स के दस्ताने में जाने से पहले जमीन को छू गई थी. जायसवाल का विकेट सुरक्षित देख अंग्रेज खिलाड़ियों के चेहरे पर छाई खुशी मायूसी में बदल गई.

सीरीज के श्रेष्ठ स्कोरर रहे हैं जायसवाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पहले 3 टेस्ट में वे 2 दोहरे शतक लगाते हुए 545 रन बना चुके हैं. जिस तरह की फॉर्म में वे चल रहे हैं उसे देखते हुए चौथे और पांचवें टेस्ट में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में RCB का खिताबी सूखा होगा खत्म, खूंखार फॉर्म में लौटा विराट का सबसे मजबूत हथियार, टीम का चैंपियन बनना तय

ये भी पढ़ें- ‘जड्डू है तो मुमकिन है…’, क्रीज पर टिकी इंग्लैंड को ऑलआउट कर जडेजा ने झटके 3 विकेट, तो फैंस ने तारीफों के बांधे पुल