lockie-ferguson can make rcb win the IPL 2024 title this year

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. अब तक इस लीग के 16 सीजन खेले जा चुकी हैं. लेकिन बड़ी और लोकप्रिय टीम मानी जाने वाली आरसीबी (RCB) बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद एक बार भी इस लीग की चैंपियन नहीं बन पाई है. 3 बार फाइनल में हार का सामना करने वाली ये टीम 22 फरवरी से शुरु हो रहे 17वें (IPL 2024) सीजन को जीतकर खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेगी. सीजन का पहला मुकाबला भी आरसीबी और सीएसके के बीच ही खेला जाना है. लेकिन उससे पहले टीम का खूंखार खिलाड़ी खतरनाक फॉर्म में लौट चुका है. जो इस साल टीम को चैंपियन बना सकता है.

शानदार फॉर्म में है आरसीबी का ये खिलाड़ी

Lockie Ferguson
Lockie Ferguson

आरसीबी (RCB) को IPL 2024 का चैंपियन बनाने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस बात का अंदाजा इस खिलाड़ी के पिछले 5 मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए लगाया जा सकता है. फर्ग्यूसन ने पिछले 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 या उससे कम प्रति ओवर रन दिए हैं. अगर उनका यही प्रदर्शन IPL में भी रहा तो बैंगलोर की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी और टीम पहली बार चैंपियन भी बन सकती है.

नीलामी में आरसीबी से जुड़े

Lockie Ferguson
Lockie Ferguson

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) IPL 2023 में केकेआर का हिस्सा थे लेकिन टीम ने अगले सीजन की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद आरसीबी (RCB) ने उनपर भरोसा जताया और 2 करोड़ की उनकी बेस प्राइस पर उन्हें टीम के साथ जोड़ा. फर्ग्यूसन सिराज, अल्जारी जोसेफ और आकाश दीप के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को मजबूत और घातक बनाएंगे.

टी 20 करियर पर एक नजर

Lockie Ferguson
Lockie Ferguson

लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से 37 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 50 विकेट उनके नाम रहे हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शनल 21 रन देकर 5 विकेट रहा है. वहीं लीग क्रिकेट में इस गेंदबाज ने 142 मैचों में 161 विकेट झटके हैं. IPL में गुजरात और केकेआर की तरफ से खेल चुके इस गेंदबाज ने 38 मैच में 37 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी 20 वर्ल्ड 2024 से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी, अब इस सीरीज में करेंगे वापसी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव