mohammed-shami-is-ruled-out-from-t20-world-cup-2024-will-be-back-is-cricket-from-bgt-2024-2025

Mohammed Shami: 22 फरवरी को आईपीएल 2024 का शेड्यूल अनाउंस होने से पहले IPL 2022 की विजेता और पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ा झटका लगा. टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से लीग के 17 वें सीजन से बाहर हो गए. शमी टीम के बड़े विकेट रहे हैं इसलिए जीटी के लिए ये बहुप बड़ा झटका है. लेकिन उनकी इंजरी टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है.

टी 20 विश्व कप से भी बाहर हुए Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टखने में इंजरी हुई है और इसका ऑपरेशन कराने के लिए उन्हें इंग्लैंड जाना होगा. इस खिलाड़ी को पूरी तरह रिकवर को क्रिकेट के मैदान पर लौटने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है. इस तरह IPL 2024 ठीक बाद जून में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से भी शमी बाहर हो गए हैं.

इन दो टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहेंगे शमी

mohammed shami
Mohammed Shami

IPL 2024 और टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर रहने के साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहेंगे. इन दोनों देशों के खिलाफ भारतीय टीम को सिंतबर-अक्टूबर के महीने में 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस समय शमी अपनी रिकवरी के अंतिम समय में रहेंगे और इन दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. शमी टेस्ट फॉर्मेट के बेहद अहम गेंदबाज हैं इसलिए उनकी कमी इन दोनों सीरीज में खलेगी.

इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम को 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. दिसंबर 2024-जनवरी 2025 में प्रस्तावित इस दौरे से लगभग 1 साल बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 के बाद से इस घातक गेंदबाज ने एक भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें- इंजरी तो सिर्फ बहाना है, चुनाव में हाथ आजमाना है, चोट का बहाना कर इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट से वापस लिया नाम! जानिए पूरा सच

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव