IPL 2024 Points Table: पंजाब की जीत ने मुंबई समेत इन 2 टीमों के लिए बजाई खतरे की घंटी, टॉप-4 की रेस में अब ये टीमें सबसे आगे
IPL 2024 Points Table: पंजाब की जीत ने मुंबई समेत इन 2 टीमों के लिए बजाई खतरे की घंटी, टॉप-4 की रेस में अब ये टीमें सबसे आगे

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के 40 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स ने आईपीएल 2024 के 42वें मैच की मेजबानी की, जिसमें पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रेयस अय्यर की टीम ने 262 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 262 रन बनाए। तो आइए जानते हैं कि KKR vs PBKS मैच के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) के क्या हाल हैं?

IPL 2024 Points Table में टॉप पर यह टीम  

  • पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में अपनी स्थिति में सुधार किया है। दरअसल, टीम नौवें स्थान से आठवें पायदान पर पहुंच गई है।
  • इसके अलावा उसके नेट रन रेट में भी बदलाव हुआ है। वहीं, मैच गंवाकर भी कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, उसके रन रेट में गिरावट आई है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में टॉप-1 पर राजस्थान रॉयल्स काबिज है। पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान की मालकिन है। लखनऊ सुपर जायंट्स का चौथे नंबर पर कब्जा है। दो जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दसवें स्थान पर है।

KKR vs PBKS: कोलकाता ने दर्ज की जीत

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। इसमें सुनील नरेन, फिल साल्ट और वेंकटेश अय्यर का अहम योगदान रहा।
  • इन तीनों की पारी की मदद से केकेआर पंजाब को पहाड़नुमा लक्ष्य देने में कामयाब रही। सुनील नरेन ने 71 रन, फिल साल्ट ने 75 रन और वेंकटेश अय्यर ने 39 रन की पारी खेली।
  • जवाब में प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की धुआंधार पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 162 रन बनाए और 8 विकेट से मैच जीता।
  • प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 48 गेंदों में 108 रन निकले।

IPL 2024 Points Table का ऐसा है हाल

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 8 7 1 0.698 14
2 KKR 8 5 3 0.972 10
3 SRH 8 5 3 0.627 10
4 LSG 8 5 3 0.148 10
5 CSK 8 4 4 0.415 8
6 DC 9 4 5 -0.386 8
7 GT 9 4 5 -0.974 8
8 PBKS 9 3 6 -0.187 6
9 MI 8 3 5 -0.227 6
10 RCB 9 2 7 -0.765 4

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां