SRH vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Published - 08 May 2024, 01:48 PM

SRH vs LSG Toss IPL 2024

SRH vs LSG: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 57 बुधवार 8 मई को सनराजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है. अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानादार खेल दिखाया है. पिछले मुकाबले में एसआरएच को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से हारना पड़ा था, जबकि लखनऊ को भी केकेआर ने पिछले मुकाबले में शिकस्त दी थी. ऐसे में दोनों टीमो के लिए मुकाबला काफी अहम है. मैच से पहले टॉस की प्रकिया पुरी की गई. आज सिक्का लखनऊ के पक्ष में गिरा.

टॉस जीतकर लखनऊ की बल्लेबाज़ी

  • लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले मैदान पर आकर टॉस की प्रकिया को पूरा किया.
  • कमिंस ने सिक्का उछाला और सिक्का आज केएल राहुल काे पक्ष में सिक्का गिरा. उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. दोनों टीमों में कई बदलाव हुए हैं.
  • एलएसजी में क्वींटन डीकॉक की वापसी हुई है, जबकि एसआरएच की ओर से विजयकांत व्यासकांत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.

SRH vs LSG: हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक लखनऊ का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने तीनों ही बार बाज़ी मारी है, जबकि एसआरएच को एक भी जीत नसीब हुई है. ऐसे में एसआरएच आज के मुकाबले को जीतकर एलएसजी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

SRH vs LSG: एलएसजी की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, कृष्णपा गौतम, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई

SRH vs LSG: एसआरएच की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट,विजयकांत व्यासकांत

ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा

Tagged:

kl rahul IPL 2024 pat cummins LSG vs SRH SRH vs LSG