KKR vs PBKS Highlights: 262 का लक्ष्य भी हो गया बौना, छक्कों से भर गया ईडन गार्डन्स का हर कोना, बेयरस्टो-शशांक ने रचा इतिहास
KKR vs PBKS Highlights: 262 का लक्ष्य भी हो गया बौना, छक्कों से भर गया ईडन गार्डन्स का हर कोना, बेयरस्टो-शशांक ने रचा इतिहास

KKR vs PBKS Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 42 कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर के बल्लेबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली.

केकेआर की ओर से फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण ने आतीशी पारी का मुज़ायारा पेश किया, जिसकी बदौलत केकेआर 261 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. जबकि जोनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने तूफानी पारी खेलकर पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी.

KKR vs PBKS Highlights: केकेआर- 261/6

1 से 6 ओवर||  केकेआर- 76-0

  • केकेआर के सलामी बललेबाज़ फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण ने शानादर शुरुआत दिलाई. दोनों ने तूफानी बल्लेबाज़ी पंजाब को बैकफुट पर ढकेल दिया.
  • तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 18 रन बनाए, जबकि चौथे ओवर में दोनों के बल्ले से 21 रन निकले.

7 से 15 ओवर|| केकेआर-190/2

  • 10.2 ओवर में सुनील नारायण की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 32 गेंद में 71 रनों की पारी खेली और राहुल चाहर का शिकार बने.
  • फ्लिप साल्ट ने भी केकेआर का साथ 12.3 ओवर में छोड़ दिया. उन्हें सैम करन ने पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने भी ताबड़तोड़ 37 गेंद में 75 रनों की पारी खेली.
  • इसके बाद आंद्रे रसल और वेंकटेश अय्यर ने 15वें ओवर में मिलकर हरप्रीत बरार को निशाना बनाया और 14 रन ठोक डाले.

15 से 20 ओवर|| केकेआर- 261/6

  • 15.2 ओवर में आंद्रे रसल का कैच जितेश शर्मा ने छोड़ दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर रसल को अर्शदीप ने अपना निशाना बनाया. उन्होंने 12 गेंद में 24 रन बनाए.
  • श्रेयस अय्यर की भी अच्छी पारी पर विराम लग गया. अर्शदीप ने उन्हें 18.3 ओवर में 28 रनों पर चलता किया.
  • 19.2 ओवर में रिंकू सिंह 4 गेंद में 5 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने.
  • पारी की आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर रन आउट हुए. उन्होंने 23 गेंद में 39 रन बनाए.

KKR vs PBKS Highlights: 262/2

1 से 6 ओवर|| पंजाब-93/1

  • 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और जोनी बेयरस्टो ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
  • तीसरे ओवर में बेयरस्टो और प्रभसिमरन ने 23 रन जोड़े. जबकि 6वें ओवर में दोनोंने मिलकर 24 रन जोड़. हालांकि 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह 20 गेंद में 54 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए.

 7 से 15 ओवर|| पंजाब-  201/2

  • 12वें ओवर में रिली रुसो और जोनी बेयरस्टो ने मिलकर आंद्रे रसल के ओवर में 24 रन जोड़ दिए.
  •  रिली रुसो 12.3 ओवर में 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें नाराय़ण ने शिकार बनाया.
  • 15वें ओवर की आखिरी ही गेंद पर पंजाब ने अपना 200 रन पूरा कर केकेआर की हौसले पस्त कर दिए.

15 से 20 ओवर|| पंजाब – 262/2

  • 15.6 ओवर की आखिरी गेंद पर जोनी बेयरस्टो ने 2 रन लेकर आईपीएल 2024 में अपना पहला शतक जमा दिया.
  • शशांक सिंह ने 17वें ओवर में दुश्मंता चमीरा के ओवर में तीन छक्का जड़ कर 18 रन बना दिए.
  • शशांक सिंह और जोनी बेयरस्टो ने नाबाद तूफानी पारी खेलकक पंजाब किंग्स को 8 विकेट से जीत दिला दी. बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 8 विकेट से मुकाबला जीता दिया.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IPL 2024 में चाहे जितने रन बना लें, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह! चौंकाने वाली है ये वजह