T-20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी
T-20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी

टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024)की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है. जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसएस मिलकर कर रहे हैं. इस बार मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 8 जून को खेला जाएगा. दोनों देश इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

T-20 World Cup 2024 से पहले बड़ा झटका

  • पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof)ने अचानक इंटरनेशल क्रिकेट के तीनों प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
  • फिलहाल उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है. हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है.
  • बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बार महिला टी-20 विश्व कप सितंबर में खेला जाना है.ऐसे में विश्व कप से पहले संन्यास लेना पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

12 विश्व कप में ले चुकी हैं भाग

  • पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर मिस्बाह मारूफ (Bismah Maroof)12 विश्व कप में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ जयपुर मे वनडे डेब्यू किया था.
  • जबकि साल 2009 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में उन्होंने डेब्यू किया.  उन्होंने संन्यास लेने के बाद इमोशनल नोट्स भी लिखा
  • “मैं उस खेल को अलविदा कह रही हूं, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है. यह शानदार सफर रहा. कई चुनौतियां, जीत और यादगार लम्हे हमने देखे. मैं अपने परिवार को शक्रिया कहना चाहुंगी, जिन्होंने मेरा हमेश साथ दिया.
  • मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद देना चाहुंगी, जिन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया”.

ऐसा था इंटरनेशल करियर

  • पाकिस्तान के लिए उन्होंने 136 वनडे मैच में 29.55 की औसत के साथ 3369 रनों को अपने नाम किया है.जबकि 140 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 2893 रन निकले हैं.
  • वहीं गेदबाज़ी में उन्होंने वनडे में 36 विकेट चटकाए हैं, जबकि टी-20 में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IPL 2024 में चाहे जितने रन बना लें, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह! चौंकाने वाली है ये वजह