6 दिसंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेलने वाली है। लगभग दो सालों के बाद भारतीय खिलाड़ी पिंक बॉल क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। इस गेंद से कंगारू टीम को एडिलेड में चुनौती देना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए पहाड़ तोड़ने जैसा रहेगा। लेकिन भारतीय खेमे में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) को धूल चटा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम की किस्मत चमकाएगा ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/19/ECICOQSR2ePb06rGsEyv.png)
एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत की है। कंगारू टीम को उनके घर पर चुनौती देने के लिए खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने विस्फोटक प्रदर्शन से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। टेस्ट मैचों में अब तक उनका बल्ला जमकर गरजा है, जिसके चलते वह बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुए।
डे-नाइट टेस्ट में बरसा सकते हैं रन
यशस्वी जायसवाल अपने दमदार प्रदर्शन से एक सत्र में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में डक आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में वापसी की और कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाई। 161 रनों की शतकीय पारी खेल उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी। यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक बनाकर अपने बल्ले की ताकत साबित की। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में वह बल्ले से एक बाद फिर धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।
टेस्ट में मचाया है धमाल
एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले खेले गए वॉर्मअप मुकाबले में भी यशस्वी जायसवाल ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी। ओपनिंग करते हुए उनके बल्ले से 45 रन निकले। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दूसरे मैच में मिचल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन की तिकड़ी के लिए काल बन सकते हैं। अगर बात की जाए यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर की तो 15 मैच की 28 पारियों में चार शतक की बदौलत 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58.07 का रहा। बता दें कि वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एंट्री से बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, 1 मैच में बनाए 148 रन, फिर भी होगा बाहर
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टी20 खेलने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, MI-KKR के 4, तो RCB के किसी खिलाड़ी को नहीं मौका