Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2025 की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वऩडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिला तय माना जा रहा है। जिसके आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जबकि आरसीबी (RCB) कोटे से किसी खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुने जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा की एंट्री से बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, 1 मैच में बनाए 148 रन, फिर भी होगा बाहर
Team India में मुंबई इंडियंस के इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम (Team India) में इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई मुंबई इंडियंस के जिन चार खिलाड़ियों को मौका दे सकता है, उसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Verma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है। ये तीनों ही मुंबई इंडियंस के साथ टी20आई में टीम इंडिया (Team India) के कोर प्लेयर्स हैं। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम के इंडिया के कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
आरसीबी के किसी खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद नहीं
मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ी जहां इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में जगह बना पाने में कामयाब हो सकता हैं तो वहीं आरसीबी के किसी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलने की पूरी संभावना है। विराट कोहली (Virat Kohli) टी20आई से संन्यास ले चुके हैं। यश दयाल के नाम पर विचार किया जा सकता है लेकिन टीम कॉम्बेनिशन के देखते हुए उनकी फिलहाल कोई जगह नहीं बन रही है। रजत पाटीदार फॉर्म में हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में फिलहाल उनके लिए कोई जगह खाली नहीं दिख रही है।
इंग्लैड के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन