2 मैच में 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ हुई नाइंसाफी, बॉर्डर गावस्कर टॉफी के बीच ऐलान हुई टीम से किया गया ड्रॉप
Published - 05 Dec 2024, 08:29 AM

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. इस टेस्ट में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट में मैदान में उतर सकते हैं.
इस बीच टीम का ऐलान हुआ है. जिसमें एक खिलाड़ी स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह खिलाड़ी पिछले दौरे पर टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हुआ था और 2 मैचों में 19 विकेट लेकर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Border Gavaskar Trophy के बीच टीम का हुआ ऐलान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. ताकि अंक तालिका में पॉइंट्स हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर सके. इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिस पर विश्व भर की निगाहें टिकी हुई हैं.
फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. वहीं इस सीरीज के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 19 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर रखा गया है.
2 मैच में 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज को स्क्वाड से किया बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अटपटे फैसलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ लंबे अर्से के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई थी. इस सीरीज में स्पिनर गेंदबाज साजिद खान (Sajid Khan) ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया.
जिसके बाद फैंस सिलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिस खिलाड़ी ने 2 मैचों में 19 विकेट चटकाई हो उसे स्क्वाड से कैसे बाहर रखा जा सकता है.हालांकि स्पिनर गेंदाबाज नोमान अली को इस दौरे के लिए चुना गया है.
Tagged:
Border-Gavaskar trophy sajid khan ind vs aus PAK vs SA