भारतीय टीम ने रच डाला इतिहास, T20 मैच में ठोके 349 रन, इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों में जड़े नाबाद 134
Published - 05 Dec 2024, 06:32 AM

Team India: टेस्ट और वनडे की तुलना में टी20 क्रिकेट ने विश्वभर में अपनी जड़े मजबूत कर ली है. फैंस इस छोटे प्रारूप में देखना काफी पसंद करते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण यह कि टी20 में दर्शक बोर नहीं होते और उन्हें चौक- छ्क्कों के रूप में खूब एंटरटेनमेंट मिलता है. वहीं टीम टीम इंडिया (Team India) इस प्रारूप में कई बार विशाल स्कोर बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. अब इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय टीम ने नया इतिहास लिख टी20 मैच में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चौंका दिया है.
बड़ौदा की टीम ने T20 मैच में ठोके 349 रन
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीमें भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा रही है. टीम इंडिया (Team India) भले ही इन दिनों टी20 मैच नहीं खेल रही लेकिन इन दिनों मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़े कारनामे देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बड़ौदा और सिक्कम के बीच खेले गए मैच में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है.
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 120 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए. बड़ौदा की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर करने में सफल रही है. हालांकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल पिछले साल पंजाब ने (275) आंध्र प्रदेश के खिलाफ रांची में बनाया था. वहीं इस साल सौराष्ट्र की टीम इस साल बड़ौदा के खिलाफ 266 रन बना चुकी है.
भानु पनिया ने नाबाद बनाए 134 रन
टीम इंडिया (Team India) के खेल चुके क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में बड़ौदा का कारनामा हेडलाइन्स बना हुआ है. सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 साल के बल्लेबाज भानु पनिया ने कमाल कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिक्कम के गेंदबाजों के हाथ उड़ा दिए. भानु पनिया ने 51 गेंदों में 134 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के देखने को मिला. इस पारी के दौरान उनका 262.75 का रहा.
जबकि इस मैच में अभिन्यु सिह ने 17 गेंदों में गरदा उड़ाते हुए 53 बनाए तो वहीं शिवालिक शर्मा भी उनके पीछे नहीं रहे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 17 में 55 रन ठोक दिए. बता दें क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान घोषित, रोहित-बुमराह नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों के पास होगी जिम्मेदारी
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy team india Baroda t20