रोहित शर्मा की एंट्री से बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, 1 मैच में बनाए 148 रन, फिर भी होगा बाहर
Published - 03 Dec 2024, 11:53 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा। पहले टेस्ट को मिस करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
उनका एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होना तय माना जा रहा है। जबकि रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही अभी तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी।
यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन
Rohit Sharma की वापसी के बाद बली का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वह ऑस्ट्रेलिया देर से पहुंचे और पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। एडिलेड में उनका प्लइंग 11 में होना तय है। वह बतौर ओपनर टीम में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) को छठे नंबर पर शिफ्ट किया जा सकता है, जहां पर्थ टेस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बल्लेबाजी की थी। ऐसे में रोहित शर्मा के आते ही ना चाहते हुए ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सका है।
इंडिया ए के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
ध्रुव जुरेल की बात करें तो बोर्ड ने उन्हें टीम इंडिया से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेज दिया था जहां उन्होंने इंडिया के लिए खेलते हुए अनौपचारिक टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। 4 दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जुरेल ने 80 और 68 रन बनाए थे। इसके बाद पर्थ टेस्ट में वह 11 और 1 रन ही बना सके। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण उन्हें अपने स्थान को खोना पड़ सकता है।
एडिलेड टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को भारी नुकसान, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब हर हाल में जीतने होंगे इतने मैच