"हमें पहले से पता था कि पाकिस्तान के सामने वो...", विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा क्यों बनाते हैं रन, रोहित शर्मा ने खोला राज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हुई। रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का पाकिस्तान से सामना हुआ....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma  (2)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हुई। रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का पाकिस्तान से सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर छह विकेट से मैच अपने नाम दर्ज किया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश हुए और टीम की तारीफ करते नजर आए। 

विराट कोहली की पारी से खुश हुए रोहित शर्मा 

Rohit Sharma  (1)

23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा। हालांकि, टीम की जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली रहे। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और 111 गेंदों में नाबाद 100 रन जड़ डाले। इस दौरान उन्हें मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली के इस प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी खुश हुए और उनकी पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया।  

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात 

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि लाइट में उनके लिए रन बनाना काफी आसान था। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज टारगेट को चेज़ करने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया, 

"हमने जिस तरह से गेंदबाज़ी वह प्रशंसनीय है। पाकिस्तान को 240 पर रोक देना काफ़ी अच्छा था। लाइट में बल्लेबाज़ी करना आसान रहता है लेकिन पिच स्लो भी होती है। हालांकि हमारे पास एक ऐसी बल्लेबाज़ी है जो लक्ष्य हासिल कर सकती थी। रिज़वान और सउद शकील के बीच साझेदारी हो चुकी थी लेकिन हम मैच को अपने हाथ से बाहर नहीं देने जाना चाहते थे। गेंदबाज़ों ने एक यूनिट के तौर पर गेंदबाज़ी की।"

गेंदबाजों के प्रदर्शन से हुए खुश

विराट कोहली तूफ़ानी बल्लेबाजी पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनके लिए ऐसा प्रदर्शन करना कोई बड़ी बात नहीं है। हिटमैन ने कहा,

"हम एकसाथ काफ़ी क्रिकेट खेलते हैं तो और टीम के सदस्य समझते हैं कि हम उनसे क्या उम्मीद करते हैं। उन्हें पता होता है कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब उन्हें पूरे 10 ओवर करने को नहीं मिलेंगे। पिछले मैच में जाडेजा ने प्रदर्शन किया और आज अक्षर, हार्दिक और कुलदीप ने प्रदर्शन किया। कोहली काफ़ी वर्षों से ऐसे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। और उन्हें ऐसे पारी खेलता देख आश्चर्य चकित होने वाली बात नहीं है। उनके साथ ही अन्य बल्लेबाज़ों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है।"

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही भारत को लगा बड़ा झटका, 3 ओवर फेंक मोहम्मद शमी हुए चोटिल, तुरंत छोड़ा मैदान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे मोहम्मद शमी, इन 3 गेंदबाजों का फिर से टीम इंडिया में टूटा वापसी का सपना

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs PAK Champions trophy 2025