चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे मोहम्मद शमी, इन 3 गेंदबाजों का फिर से टीम इंडिया में टूटा वापसी का सपना
Published - 23 Feb 2025, 10:44 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: चैंपियंस टॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस आईसीसी चैंपियंस पर कई खिलाड़ियों का करियर टिका है. वहीं मोहम्मद शमी को भी इस बडे टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. खेल पंड़ितो का मानना है कि शमी के लिए यह टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है. वह वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, शमी अच्छी लय में नजर आए रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद अब ये बात कंफर्म होती हुई नजर आ रही है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे. अगर ऐसा होता है तो इन 3 गेंदबाजों का फिर से वापसी का सपना टूट सकता है...।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/cQKl2dpS0QRzF4RNJblH.jpg)
टीम इंडिया के तेज गेंजबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. लेकिन उन्हें खुद को साबित करने के ज्यादा मौके भी नहीं मिले. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था. जिसमें वह 3 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को इंटरनेशनल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 8 पारियों में 8 विरकेट लिए हैं. 17 वनडों में 29 और टी20 में 5 मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी संन्यास नहीं लेते हैं तो कृष्णा के टीम इंडिया में वापसी का सपना फिर से टूट सकता है.
2. उमरान मलिक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/8soIyd1e5hwuSvzmkGbX.jpg)
उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी तेज रफ्तार के दम टीम इंडिया में आए थे. उमरान सिर्फ अभी 25 साल के हैं. तेज रफ्तार से बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का करिश्मा कर चुके हैं. मगर, उमरान जितनी तेजी से टीम में आए थे. उतनी ही तेजी से उन्हें बाहर हो गए. इसके पीछे कराण यह रहा कि उमरान मलिक सटीक लाइनलेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं और जिसकी वजग से काफी मंहगे साबित होते हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें टीम इंडिया में मौके नहीं मिले हैं.
मलिक को चांस दिया गया है, लेकिन उन मौकों को नहीं भुना पाए. हालांकि उम्मीद है थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाद उमरान को फिर से खुद को साबित करने का मौका दिया जा सकता है. लेकिन जिस तरह की फॉर्म में शमी हैं उसे देखते हुए ऐसा मुश्किल सा दिख रहा है अगर वो रिटायरमेंट लेने का फैसला बदल देते हैं तो उमरान के टीम इंडिया में वापसी का सपना टूट सकता है।
3. आवेश खान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/kuExcdkCUwQSeRyIW1Xf.jpg)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम तेज गेंदबाज आवेश खान का है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. लेकिन, इंटरनेशनल में मौका मिलते उनकी फॉर्म चली जाती है. आवेश खान ने भारत के लिए 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सिर्फ 27 विकेट ही ले सके. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी की बात करे तो उन्होंने करीब 10 औसत से रन लुटाए हैं. जबकि 8 टी20 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. जिसमें सिर्फ 8 विकेट ही ले सके हैं. टेस्ट में उनका प्रर्दापण मुश्किल लगता है. हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के संन्यास लेने के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो आवेश का भी टीम इंडिया में फिर से लौटने का सपना टूट सकता है.
Tagged:
indian cricket team avesh khan Mohammed Shami team india Umran malik