New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/JQ7q1V01xXrCZwad8tBm.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर आया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये होगा करियर का आखिरी मैच Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर आया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये होगा करियर का आखिरी मैच Photograph: (Google Images)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब धीर-धीरे फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेल गए पहले मैच में भी हिटमैन ने अपने तेवर दिखाए. उन्होंने टीम को जबरदस्त शुरूआत दिखाते हुए 41 रनों की पारी खेली. लेकिन, इससे पहले रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. जिसके बाद उनके संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर कहा था कि उन्हें बताने की जरूरत नहीं वह खुद जानते हैं उन्हें कब क्या करना है. वहीं रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले रोहित के रिटायरमेंट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर ने दस्तक दे दी है.
दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच पर सभी की निगाहें बनीं हुई है. इस बड़े मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कपंनी पूरी तरह से तैयार है. इस बीच रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 37 वर्षीय रोहित शर्मा इंटरनेशन क्रिकेट को कब अलविदा कर सकत हैं. ऐसे में यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच साबित हो सकता है. इस पूरे मामले पर संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी और उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. संजय मांजरेकर का मानना है कि
"चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा का अंतिम एकदिवसीय टूर्नामेंट हो सकता है, ऐसे में हिटमैन कि किसी परवाह किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलना चाहिए.''
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी का आजोयन हर 4 साल में 1 बार कराता है. चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सत्र साल 2024 में खेला जाएगा. लेकिन, 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर इतना समय नहीं बचा हैं कि चार साल तक टीम में टिके रहे. ऐसे में संजय माजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सही अनुमान लगाया है कि अगली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन तक हिटमैन संन्यास ले चुके होंगे. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के लिए आखिरी साबित हो सकता है. अब रोहित सीधे 2 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में नजर आएंगे.