पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर आया फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये मैच होगा आखिरी
Published - 23 Feb 2025, 07:37 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब धीर-धीरे फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेल गए पहले मैच में भी हिटमैन ने अपने तेवर दिखाए. उन्होंने टीम को जबरदस्त शुरूआत दिखाते हुए 41 रनों की पारी खेली. लेकिन, इससे पहले रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. जिसके बाद उनके संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर कहा था कि उन्हें बताने की जरूरत नहीं वह खुद जानते हैं उन्हें कब क्या करना है. वहीं रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले रोहित के रिटायरमेंट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर ने दस्तक दे दी है.
IND vs PAL मैच से पहले Rohit Sharma के संन्यास पर हुआ बड़ा खुलासा !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/q3hkXOx9P6uajnEZ7T1U.jpg)
दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच पर सभी की निगाहें बनीं हुई है. इस बड़े मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कपंनी पूरी तरह से तैयार है. इस बीच रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 37 वर्षीय रोहित शर्मा इंटरनेशन क्रिकेट को कब अलविदा कर सकत हैं. ऐसे में यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच साबित हो सकता है. इस पूरे मामले पर संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी और उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. संजय मांजरेकर का मानना है कि
"चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा का अंतिम एकदिवसीय टूर्नामेंट हो सकता है, ऐसे में हिटमैन कि किसी परवाह किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलना चाहिए.''
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं अपना आखिरी मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी का आजोयन हर 4 साल में 1 बार कराता है. चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सत्र साल 2024 में खेला जाएगा. लेकिन, 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर इतना समय नहीं बचा हैं कि चार साल तक टीम में टिके रहे. ऐसे में संजय माजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सही अनुमान लगाया है कि अगली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन तक हिटमैन संन्यास ले चुके होंगे. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के लिए आखिरी साबित हो सकता है. अब रोहित सीधे 2 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में नजर आएंगे.
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 sanjay manjrekar Rohit Sharma