7 छक्के- 3 चौके...., संन्यास लेते ही खूंखार फॉर्म में आए स्टुअर्ट बिन्नी, लगाई गेंदबाजों की क्लास, 9 गेंदों में जड़ा पचासा

भारतीय टीम से संन्यास लेते ही स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) खूंखार फॉर्म में लौट आए हैं। इंडिया के खेलते हुए बिन्नी ने गेंदबाजों को जमकर तोड़ा और सिर्फ 9 गेंदों पर पचाया ठोक क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

author-image
CA Hindi Author
New Update
stuart binny India Masters vs SLM

Stuart Binny: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी काफी खूंखार फॉर्म में चल रहे हैं। इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में श्रीलंका मास्टर्स के गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए महज 9 गेंदों पर पचासा ठोक दिया। विस्फोटक शैली से बल्लेबाजी करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और मैदान के हर तरफ दर्शनीय शॉट्स लगाए और इंडिया मास्टर्स को एक रोमांचक मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। बिन्नी की तूफानी पारी की बदौलत न सिर्फ इंडिया ने बड़ा स्कोर बनाया बल्कि इस मुकाबले को जीता भी।

बिन्नी ने लगाई गेंदबाजों की क्लास

stuart binny India Masters

इस मैच में श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर पहले इंडिया मास्टर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। संगाकारा ने जिस उद्देश्य से पहले गेंदबाजी का चयन किया वह शुरुआत में सही लग रहा था क्योंकि सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू के रूप में इंडिया मास्टर्स का पहला विकेट मात्र 16 रन पर गिर जाता है। इसके बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर भी 26 के स्कोर पर 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद पूर्व स्टार ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने मैदान पर कदम रखा और कुमार संगाकार की सारी प्लनिंग पर पानी फेर दिया। 

9 गेंदों पर ठोका पचासा

बिन्नी (Stuart Binny) ने इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के मारे थे। बिन्नी ने सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से ही पचासा ठोक दिया था यानी 9 गेंदों पर उनके पचास रन हो चुके थे क्योंकि 7 छक्कों की सहायता से उन्होंने 42 रन बनाए थे, जबकि चौंकों की मदद से उन्होंने 8 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से सिर्फ 9 गेंदों पर अपना पचाया पूरा कर दिया था। जबकि सिर्फ बाउंड्री से उन्होंने 68 में से 54 रन ठोके थे। बिन्नी (Stuart Binny) को उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

इंडिया मास्टर्स ने जीता मैच

बिन्नी (Stuart Binny) की धुआंधार पारी के अलावा युवराज सिंह ने 22 गेंदों पर 31 और यूसुफ पठान ने श्रीलंका मास्टर्स के गेंदबाजों को 254.55 के स्ट्राइक रेट से तोड़ते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर 56 रन ठोक थे, जिसके दम पर इंडिया मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 222 रन टांग दिए थे। 223 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 218 रन तक ही पहुंचने में कामयाब हो पाती है और इस तरह इस मैच को 4 रन से गंवा देती है। इंडिया की ओर से गेंदबाजी में सबसे अधिक 3 विकेट इरफान पठान ने लिए थे। जबकि धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार ने 2-2 विकेट झटके थे, जिसके बाद इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले को अपने कब्जे में कर लिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले भारतीय खेमे में आई बुरी खबर, तबियत खराब होने की वजह से प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते इन 3 खिलाड़ियों के किस्मत का ताला खोलेंगे गौतम गंभीर, टीम इंडिया में फिर से कराएंगे वापसी

sachin tendulkar stuart binny International Masters League