Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी। क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की संभावना कम है। सीनियर खिलाड़ियों के लिए उम्र के कारण लंबे समय तक फिट रहना मुश्किल होता है, इसलिए उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। इसी वजह से मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
ऐसे में नई भारतीय टीम तैयार करने की जिम्मेदारी कोच गौतम गंभीर के कंधों पर होगी। अब इस दौरान कैसी टीम तैयार होगी। यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन कोच आने वाले समय में 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इन 3 खिलाड़ियों को जरूर आजमाएंगे। इनकी वनडे में वापसी कराई जा सकती है....।
Gautam Gambhir इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में कराएंगे वापसी!
रियान पराग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/26/GNxGM3vCbQ6Z0w037JQv.jpg)
युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। यही कारण है कि दिग्गज खिलाड़ी उन्हें भारत का भविष्य का स्टार खिलाड़ी मानते हैं। खुद रियान ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा खेल दिखाया था। यही कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रियान को एक बार और मौका जरूर दे सकते हैं। उन्होंने अब तक एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।
तिलक वर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/tilak-verma-3.png)
युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने टी20 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एक भरोसेमंद बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। उन्होंने वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। यही कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बार टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। युवा खिलाड़ी ने 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से बल्ले से 68 रन बनाए हैं।
रिंकू सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/10/aVDbLnSHmmbDeHOG8df8.jpg)
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच फिनिशर की भूमिका में भी शानदार खेल दिखाया है। टी20 में वे टीम इंडिया के लिए यह भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। वनडे के मुकाबले उन्होंने भारत के लिए बहुत कम मैच खेले हैं। या यूं कहें कि उनकी वनडे टीम में जगह बन नहीं पा रही है। लेकिन इस फॉर्मेट में उन्होंने जो मैच खेले हैं, उससे साफ पता चलता है कि वे वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं। रिंकू सिंह ने वनडे में 134.15 की स्ट्राइक रेट और 27.5 की औसत से 55 रन बनाए हैं।
नोट: ऊपर बताए गए सभी युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद वे सभी ज्यादा मौके नहीं बना पाए। ऐसे में जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे को अलविदा कहेंगे, तो युवा प्लेयर को टी20 की तरह मौके मिल सकते हैं।
ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! चैंपियंस ट्रॉफी वाले मात्र 3 खिलाड़ी शामिल