Team India : भारत ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली। मेजबान टीम ने यह सीरीज 4-1 से जीती। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मेन इन ब्लू लंबे समय तक इस फॉर्मेट में कोई सीरीज नहीं खेलेगी। भारत करीब 6-7 महीने बाद टी20 सीरीज खेलेगा, जो अगस्त में बांग्लादेश के साथ होने वाली है। बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के बाद कई शॉर्ट फॉर्मेट सीरीज खेली जानी हैं।
इनमें वेस्टइंडीज का नाम भी शामिल है, जिसके साथ भारत को पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। अब आपके मन में कई सवाल होंगे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज कब खेली जाएगी, साथ ही बीसीसीआई कैरेबियाई टीम के खिलाफ किस तरह की टीम चुन सकती है। तो चलिए हम सभी सवालों के जवाब देते हैं....?
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India ही संभालेंगे कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/08/BSQXncfSbHFUisW0viHX.JPG)
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के तहत वेस्टइंडीज को सितंबर और अक्टूबर 2026 में सीमित ओवरों के लिए भारत का दौरा करना है। दोनों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की बात करें तो कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। क्योंकि टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए इन तीन खिलाड़ियों को ही मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ये तीनों खिलाड़ी ही भारतीय टीम में जगह बनाएंगे। इनके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने वाला है। इनमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। क्योंकि टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
गेंदबाजी क्रम की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव को चुना जा सकता है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में गेंदबाजी क्रम में मोहम्मद शमी को चुना गया है। लेकिन चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें आराम देकर हर्षित राणा को चुन सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसे मीडिया रिपोर्ट्स और बीसीसीआई के हालिया फैसलों के बाद तैयार किया गया है।
ये भी पढ़िए: डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल में फ्लॉप, फिर भी गौतम गंभीर का चहेता है ये खिलाड़ी, किसी हाल में नहीं करते बाहर