डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल में फ्लॉप, फिर भी गौतम गंभीर का चहेता है ये खिलाड़ी, किसी हाल में नहीं करते बाहर

Published - 22 Feb 2025, 12:01 PM

Suryakumar Yadav , Gautam Gambhir , team india

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोचिंग संभालने के बाद टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन शानदार है. युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम बेखौफ होकर तूफानी प्रदर्शन कर रही है. एक तरफ पूरी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार है, वहीं एक खिलाड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक है. भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वो घरेलू क्रिकेट में भी अपने बल्ले से निराश कर रहा है. वो भी लंबे समय से. लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर उसे टीम इंडिया से बाहर नहीं करेंगे. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

ये फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी है Gautam Gambhir का पसंदीदा

क्या Suryakumar Yadav कप्तानी के प्रेशर में फंसे ?
क्या Suryakumar Yadav कप्तानी के प्रेशर में फंसे ? Photograph: ( Google Image )

दरअसल, ये तो जगजाहिर है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सूर्यकुमार यादव के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों केकेआर में खेलने के बाद से ही एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते और जानते हैं. गंभीर के कोच बनने के बाद ही सूर्या को टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी मिली है. लेकिन अहम बात ये है कि सूर्या का हालिया प्रदर्शन काफी खराब है. वह न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी अपने बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. हाल ही में वह रणजी ट्रॉफी में थे, जिसमें उन्होंने शून्य और 23 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 28 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय (टीम इंडिया) कप्तान का एक सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले साल वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ 26 रन ही बना पाए थे. आंकड़े इस बात को साफ तौर पर दर्शा रहे हैं. वह इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लेकिन कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें टीम से बाहर करेंगे. इसकी वजह यह है कि वह कप्तान हैं.

भारत के लिए सूर्य का टी20 प्रदर्शन अब तक कुछ ऐसा रहा

सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 83 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 167.9 की स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं. उन्हें टी20 में 350 छक्के लगाने के लिए 9 और छक्कों की जरूरत है. उन्होंने टी20 में 4 शतक और 21 अर्धशतक बनाए हैं.

ये भी पढ़िए : जब रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के उपकप्तान से खेली थी खून कि होली, जानिए IND vs PAK मैच से पहले अनसुनी राइवलरी

Tagged:

Gautam Gambhir Suryakumar Yadav team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.