जब रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के उपकप्तान से खेली थी खून कि होली, जानिए IND vs PAK मैच से पहले अनसुनी राइवलरी

Published - 22 Feb 2025, 10:52 AM

When Ravindra Jadeja played bloody Holi with vice-captain of Pakistan know unheard rivalry ahead IND...

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे चर्चित मैच भारत बनाम पाकिस्तान अब से बस एक दिन बाद शुरू होने वाला है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक पहलुओं से लेकर क्रिकेट के मैदान तक कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। इस हाई वोल्टेज मैच के दौरान अक्सर खिलाड़ियों के बीच भी नोकझोंक देखने को मिलती है। कभी गंभीर और अफरीदी के बीच तो कभी इशांत शर्मा और उमर अकमल के बीच, भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच कई बार मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली है।

ऐसी ही एक नोकझोंक भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मौजूदा उपकप्तान सलमान अली आगा के बीच देखने को मिली, जब भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लहूलुहान कर दिया था। आइए आपको इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं

IND vs PAK के बीच जडेजा ने खेली थी खून की होली

 ravindra jadeja, salman ali agha, ind vs pak, champions trophy 2025

दरअसल, कोलंबो में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच मैच हुआ था। भारत ने यह मैच 228 रनों से जीता था। इस दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा ने 21वें ओवर में पाकिस्तान के सलमान अली आगा को लहूलुहान कर दिया। हुआ यूं कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के नाबाद शतकों की बदौलत 357 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हालत खराब हो गई।

सलमान अली आगा हो गए थे चोटिल

इस दौरान (IND vs PAK) सलमान अली आगा नंबर 5 पर आए। उनके और रवींद्र जडेजा के बीच थोड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। फिर जडेजा ने 21वें ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लेंथ पर फेंकी। बिना हेलमेट पहने बल्लेबाजी कर रहे सलमान ने स्कूप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनकी आंख के नीचे लगी। गेंद लगते ही उनके मुंह से खून बहने लगा। गनीमत की बात यह रही थी कि गेंद उनकी आंख पर नहीं लगी। 29 वर्षीय ऑलराउंडर की आंख के नीचे चोट लगी थी और काफी खून भी बह रहा था। फिजियो ने उनकी आंख के नीचे का उपचार किया जिसके बाद वह फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए।

कुलदीप ने लिया विकेट

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान हुई इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा। सलमान आखिरकार 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। उनके विकेट के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन हो गया। जडेजा ने कोई विकेट नहीं लिया। उन्होंने 5 ओवर में 26 रन दिए।

ये भी पढ़िए: IPL के पैसों के लालच में इस खिलाड़ी ने अपने ही देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से किया मना

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 Agha Salman ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.