IPL के पैसों के लालच में इस खिलाड़ी ने अपने ही देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से किया मना

Published - 22 Feb 2025, 06:04 AM

Mitchell Starc , Champions Trophy 2025, IPL 2025

Champions Trophy 2025: इंडिया प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग में से एक है। इस लीग में खेलने के लिए कई विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी छोड़ देते हैं। आईपीएल के इतिहास में इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम लेकर दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने लीग में खेले थे।

सिर्फ यहि बल्कि कई आयरलैंड , अफगानिस्तान , और न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के कारण ऐसा किया है। अब इस कड़ी में एक और विदेशी खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

इस खिलाड़ी ने आईपीएल के चलते Champions Trophy 2025 नहीं खेलने का फैसला किया

mitchell starc

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का समापन 9 मार्च को होगा। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईसीसी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। अब उन्होंने हटने का फैसला क्यों किया? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल के मुताबिक, स्टार्क ने पर्सनल कारणों के चलते इस टूर्नामेंट को नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट से हटने का उनका फैसला बेहद अजीब है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना टूर्नामेंट में खेल रही है।

मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं

इसके अलावा मिचेल स्टार्क के न खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत और कम हो रही है। हालांकि स्टार्क ने पारिवारिक कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)से हटने का फैसला किया है। लेकिन क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से नहीं बल्कि आईपीएल के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच खेले थे। इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उपलब्ध थे। ऐसे में उनके वर्कलोड काफी बढ़ गय। ऐसे में अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते तो वर्कलोड बढ़ने के कारण वह इंजूरी का शिकार हो सकते थे।

दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को ऊंची कीमत पर खरीदा

अगर मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में चोटिल हो जाते तो उनके लिए आईपीएल में खेलना मुश्किल हो जाता। ऐसे में अगर वह आईपीएल में अपनी सेवाए नहीं देते तो उनको पैसों का काफी नुकसान होता। गौरतलब है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मिशेल स्टार्क को खरीदा था। इससे साफ है कि वह इतनी बड़ी कीमत नहीं छोड़ना चाहेंगे।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6.... ग्लेन मैक्सवेल का धमाका, वनडे में ठोका 201 रन का दोहरा शतक, 21 चौके-10 छक्कों की गूंज

Tagged:

Champions trophy 2025 mitchell starc IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.