IND vs PAK: कोहली के शतक से भारत की विराट जीत, पाकिस्तान हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, 6 विकेटों से टीम इंडिया ने मारी बाजी

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को करारी शिकस्त दी है। 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs  PAK

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को करारी शिकस्त दी है। 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान की पारी 241 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच (IND vs PAK) अपने नाम कर लिया। 

सऊद शकील के बल्ले ने मचाया धमाल 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इमाम उल हक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत हार्दिक पंड्या ने कियाल। उन्होंने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों आउट करवाया। वह 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। 47 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा देने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। 

241 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी 

Team India odi

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 46 रन और 62 रन बनाए। इसी के साथ सऊद शकील ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर पवेलीयन वापसी भेजा। इसके साथ ही पाकिस्तान के विकेटों के पतनों का शुरू हो गया। खुशदिल शाह ने 38 रन, आग़ा सलमान ने 19 रन और नसीम शाह ने 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को 241 रनों तक पहुंचा दिया। भारत (IND vs PAK) के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटकी, जबकि हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। 

भारत के हाथ लगी जीत 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। 31 रन के स्कोर पर ही भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। 15 गेंदों में वह तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब रहे। कुछ ओवर बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पवेलीयन वापिस लौट गए। 52 गेंदों में उनके बल्ले से 46 रन निकले, जिसमें सात चौके शामिल हैं। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन बनाए। विराट कोहली ने 100* रन और श्रेयस अय्यर ने 56 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (IND vs PAK) ने 42.3 ओवर में 244 रन बनाकर 6 विकेट जीत हासिल की और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया, जबकि यह मैच गंवा देने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई।  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हवा की तरह गायब हो गया ये खिलाड़ी, पिछले साल हो गया था रोहित-विराट से भी ज्यादा जरूरी

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4,4..... स्टीव स्मिथ का बल्ले से कोहराम, 239 रन की खेल डाली सबसे बड़ी पारी

team india Rohit Sharma hardik pandya babar azam IND vs PAK