6,4,4,4,4,4,4,4..... स्टीव स्मिथ का बल्ले से कोहराम, 239 रन की खेल डाली सबसे बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 239 रनों ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला
6,4,4,4,4,4,4,4..... स्टीव स्मिथ का बल्ले से कोहराम, 239 रन की खेल डाली सबसे बड़ी पारी Photograph: (Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में किंग कोहली को भी पछड़ा चुके हैं उनके नाम 36 शतक है. जबकि कोहली सिर्फ 30 शतक ही बना पाए हैं. इसके पीछे कारण यह कि स्मिथ बड़ी-बड़ी पारिया खेलने के आदी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट में खुलकर हाथ आजमाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक रनों की पारी खेल दी.
Steven Smith ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
Steven Smith ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक Photograph: ( Google Image )
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जह टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो दोनों टीमों के बीच कुछ यादगार पारियां देखने को मिलती है. जिसके काफी लंबे समय तक याद रखा जाता है. वहीं साल 2017 में पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने किया. वह इस समय टीम के कप्तान थे. उनके बल्ले से एक कप्तानी पारी देखने को मिली. स्टीव स्मिथ पहली पारी में चौथे पायदान पर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने अपनी हमेशा की तरह मास्टर क्लास दिखाते हुए 399 गेंदों में 239 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला
टेस्ट करियर में खेली सर्वाधिक रनों की पारी
स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सर्वाधिक रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने 10 हजार के ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले 36 शतक और 41 अर्धशतक देखने को मिले हैं. लेकिन, जब उनके टेस्ट करियर की बेस्ट पारी की बात की जाएगी तो इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच का जिक्र जरूर किया जाएगा. क्योंकि, 239 रनों की पारी उनकी अब तक की सर्वाधिक रनों की पारियों में एक हैं. यह उनका हाईएस्ट स्कोर हैं.
Australia vs England:ऑस्ट्रेलिया ने 41 रनों से जीता मैच
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेले गए टेस्ट की बात करे तो इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 41 रनों से जीत लिया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 662 रन ठोक दिए औऱ 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 218 रनों पर ही सिमेट गई.