Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होस्ट पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रही थी। उनको पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरा मैच उनका भारत के खिलाफ दुबई में 23 फरवरी रविवार को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। खास बात यह है कि भारत जहां पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आ रही है तो वहीं पाकिस्तान को उनके पहले मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर डाली।
फाइनल में इस टीम देखना चाहते हैं शमी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/UHby4o2cThOP4hSpQ8gx.png)
20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्ला टाइगर्स को चारों खाने चित कर दिया था। शमी की तूफानी गेंदबाजी ने बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था, तो वहीं फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भी शमी का यह फॉर्म कायम रहे। लेकिन इस मैच से पहले शमी से पूछा गया कि फाइनल में भारत के खिलाफ किस टीम को खेलते देखना चाहते हैं, तो इसपर शमी ने जवाब दिया कि
''चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बेहद रोमांचक बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होना चाहिए। उन्हें लगता है कि न्यूजीलैंड भी एक मजबूत दावेदार है।''
फैंस कर रहे हैं भारत-पाक मैच का इंतजार
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ही नहीं ऐसे करोड़ों फैंस हैं जो भारत और पाकिस्तान को फाइनल में आमने-सामने देखना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही दोनों देशों के फैंस भारत-पाक के मैच का इंतजार कर रहे थे। यह मैच 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों देशों की टीमों ने कमर कस ली है। एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला पाकिस्तान से लेना चाहेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ पहला मैच हारकर आई पाकिस्तानी टीम भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
आसान नहीं होगी पाकिस्तान की राह
पाकिस्तान के लिए भारत को हराना किसी माउंट एवरेस्ट चढ़ने से कम नहीं होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा, शतकवीर उप कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और गेंदबाजी में हर्षित राणा और पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी जैसे धुरंधर खिलाड़ी सामने होंगे, जिनसे पार पाना किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है।
ये भी पढ़ें- SA vs AFG: रिकल्टन के शतक के सामने अफगानिस्तान हुई फुस्स, 107 रन से हारी मैच, दक्षिण अफ्रीका ने जीत से खोला खाता
ये भी पढ़ें- IND vs PAK पाकिस्तान होगी बाहर, रोहित और गंभीर ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, इस प्लेइंग-11 से देगी विरोधी टीम को मात