SA vs AFG: रिकल्टन के शतक के सामने अफगानिस्तान हुई फुस्स, 107 रन से हारी मैच, दक्षिण अफ्रीका ने जीत से खोला खाता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने शानदार शतक ठोका था।

author-image
CA Hindi Author
New Update
SA vs AFG CT 2025 Lost

SA vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (SA vs AFG) को 107 रन से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। 21 फरवरी शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज ने रयान रिकल्टन के शानदार शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन लगाए थे, जिसके बाद 316 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान 208 रन पर ढेर हो गई और 107 रन से मैच हार गई।

SA vs AFG: अफ्रीका ने बनाए 315 रन

SA vs AFG CT 2025

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट टॉनी डीजॉर्जी के रूप में 28 रन पर गिर गया था।  टॉनी डीजॉर्जी 11 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़कर अफ्रीका को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 157 के स्कोर पर टेम्बा बावुमा मोहम्मद नबी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में सेदिकुल्लाह अटल को कैच थमा बैठे।

कप्तान ने 76 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। इसके बाद रियान रिकल्टन ने शानदार शतक ठोका और अफ्रीका को 200 के पार पहुंचाया। रिकल्टन ने 106 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। इसके बाद रस्सी वैन डेर डुसेन और एडन मार्करम ने क्रमश: 52 और नाबाद 52 रन की पारी खेल साउथ अफ्रीका (SA vs AFG) को निर्धारित 50 ओवर में 315 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

SA vs AFG: रहमत शाह ने खेली शानदार पारी

316 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (SA vs AFG) की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुरुआती 10 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को 10 के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने चलता किया तो वहीं इब्राहिम जादरान को 17 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने क्लीन बोर्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जादरान ने बोर्ड होने से एक गेंद पहले रबाडा की गेंद पर छक्का मारा था, लेकिन इसकी अगली गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए और पलक झपकते ही उनकी गिल्लियां बिखेर गई। 

इसके बाद एक-एक कर अफगानिस्तान के बल्लेबाज आते रहे और आउट होकर वापस जाते रहे और एक समय पर अफगानिस्तान की आधी टीम 89 तक पवेलियन लौट गई थी। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने एक छोर संभाले रखा और अपने शॉट्स लगातार खेलते रहे। रहमत शाह आउट होने वाले अंतिम अफगान बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 92 गेंदों पर 90 रन बनाए थे। शाह को रबाडा ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर अफगानिस्तान की पारी को 208 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान (SA vs AFG) ने यह मुकाबला 107 रन से गंवाया था।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... ग्लेन मैक्सवेल का धमाका, वनडे में ठोका 201 रन का दोहरा शतक, 21 चौके-10 छक्कों की गूंज

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6...., 20 चौके, 10 छक्के, डेविड वॉर्नर का तूफान, वनडे में खेली धमाकेदार 197 रन की पारी

afghanistan cricket team Champions trophy 2025 Hashmatullah Shahidi SA vs AFG Temba Bavuma