6,6,6,6,6,6,6...., 20 चौके, 10 छक्के, डेविड वॉर्नर का तूफान, वनडे में खेली धमाकेदार 197 रन की पारी
Published - 22 Feb 2025, 04:22 AM

Table of Contents
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी शानदार तूफानी बल्लेबाजी से काफी लोकप्रियता हासिल की। उनकी बल्लेबाजी में एक अलग ही आक्रामकता थी, जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी को काफी पसंद किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्से उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर जिसमें उन्होंने 197 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने खूब चौके और छक्के लगाए। तो चलिए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
David Warner ने खेली 197 रनों की तूफानी पारी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट रयोबी वन-डे कप 2013 में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार रही कि ऐसा लग रहा था कि वे दोहरा शतक लगा देंगे। लेकिन वे महज 3 रन से चूक गए।
ओपनिंग करते हुए बनाए रन
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ओपनिंग करते हुए 141 गेंदों का सामना किया और 197 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज 30 गेंदों पर 140 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितनी खराब बल्लेबाजी की होगी। उनकी बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने 4 विकेट शेष रहते 321 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉर्नर के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा।
ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 200 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 8886 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक लगाए हैं। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 161 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 6932 रन बनाए हैं और 22 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए: शुभमन गिल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो वनडे में तिहरा शतक जड़ने का रखता है दम
Tagged:
australia cricket team david warner