IND vs PAK पाकिस्तान होगी बाहर, रोहित और गंभीर ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, इस प्लेइंग-11 से देगी विरोधी टीम को मात

Published - 22 Feb 2025, 06:03 AM | Updated - 22 Feb 2025, 06:04 AM

Ind Vs Pak Pakistan will be out, Rohit and Gambhir made full proof plan, with changes this playing-1...

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच होने वाले मुकाबले बेहद रोमाचंक होते हैं। कीवी टीम से हार के बाद पाकिस्तान को ट्रॉफी जीतने के उम्मीद बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम से जीतना जरुरी है। लेकिन टीम इंडिया से जीत छीनना आसान नहीं है, उसपर जब कप्तान रोहित और हेड कोच गंभीर ने प्लेइंग-11 में बदलाव कर फुल प्रूफ प्लान बनाया हो, तो पाकिस्तान का बाहर होना लगभग तय ही है।

रोहित-गिल करेंगे ओपन, श्रेयस संभालेंगे मीडिल ऑर्डर

_Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच होने वाले मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजी वर्सेस पाकिस्तानी गेंदबाजी का रोमांच चरम पर होता है। कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखाई देंगे। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ सेचुंरी लगाकर पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं, तो रोहित भी मैच में अच्छी लय में दिखे थे। विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खतरनाक है। वहीं, मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं। जोकि टीम के लिए अच्छा संकेत है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मैच के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।

गेंदबाजी में हो सकता है ये बदलाव

Ind Vs Pak Pakistan will be out, Rohit and Gambhir made full proof plan, with changes this playing-11 will defeat opposing team (1)

पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदों से विरोधी टीम पाकिस्तान को धाराशाई कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर कुलदीप यादव की जगह टीम में वरुण को मौका दे सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने पूरे 10 ओवर गेंजबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 43 रन खर्च कर दिए थे, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे।

जबकि, इसी पिच पर अक्षर पटेल ने एक मेडन ओवर के साथ तंजिद हसन और मुशफिकुर रहीम के दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे। वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में कटक वनडे में डेब्यू किया है। मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। भले ही कुलदीप यादव के पास आईसीसी इवेंट्स के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अनुभव है। लेकिन वरुण अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से टीम के लिए ज्यादा इफेक्टिव हो सकते हैं।

शमी को संभालना होगा गेंदबाजी का जिम्मा

mohammed shami

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कमीं नहीं खली थी। लेकिन पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के खिलाफ मोहम्मद शमी की अनुभव के साथ गेंदबाजी डिपार्टमेंट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इमाम उल हक, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान और कीवी टीम के खिलाफ खुशदिल शाह की बल्लेबाजी को देखकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को अच्छा प्लान बनाना होगा। मोहम्मद शमी के साथ ही हर्षित राणा को शुरुआती ओवर्स में पाकिस्तान को झटके देने होंगे।

हार्दिक, अक्षर और जडेजा को भी सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अपने अनुभव को फायदा उठाना होगा। ये तीनों गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ लय में दिख सकते हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें, तो कीवी टीम के खिलाफ भले ही गेंजबाजों ने अच्छा प्रदर्शन न किया हो, लेकिन हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेलनी होगी।


पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-

इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद

डिस्क्लेमर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की जानकारी के बाद ही ये टीम बनाई गई है।

ये भी पढ़ें - SA vs AFG: रिकल्टन के शतक के सामने अफगानिस्तान हुई फुस्स, 107 रन से हारी मैच, दक्षिण अफ्रीका ने जीत से खोला खाता

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ अकेले ही ये खिलाड़ी भारत को दिला देगा जीत, रोहित-कोहली-अय्यर भी रहे फ्लॉप तो नहीं पड़ेगा फर्क

Tagged:

IND vs PAK Champions Trophy Varun Chakaravarthy kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.