IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही भारत को लगा बड़ा झटका, 3 ओवर फेंक मोहम्मद शमी हुए चोटिल, तुरंत छोड़ा मैदान
Published - 23 Feb 2025, 10:06 AM

Mohammed Shami टखने में दर्द के चलते हुए बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/XQIUKzk1XE7qRhdBJbCz.jpg)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीड गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी से बड़ी उम्मीदें थी कि वह शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेलने का काम करेंगे. लेकिन, भारत को बड़ा झटका लगा.
क्योंकि, शमी बॉलिंग करते हुए पूरी तरह अपने रिद्धम में नहीं दिखे. उन्हें बॉलिंग कराने में काफी परेशानी हो रही थी. वह जैसे ही वह गति पकड़ रहे थे, उनके टखने में कुछ दर्द होने लगा फिजियो मैदान पर हैं और जांच कर रहे है. लेकिन, शमी को असहज दर्द में दिखे. जिसकी वजह से उन्हें दूसरे ओवर के बाद ही फिजियों के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा. जैसे तैसे तीसरा ओवर कर उन्होंने मैदान छोड़ा था. हालांकि अब उनकी वापसी हो चुकी है.
पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने लगाई वाइड की झड़ी
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहला ओवर सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दिया. उनसे उम्मीदें थी कि वह नई बॉल से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और उसका बिल्कुल विपरीत देखने को मिला.
मोहम्मद शमी पूरी तरहे लय में नहीं दिखे और उन्हें अपनी लाइन लेंथ को लताशने के लिए वाइड की झड़ी लगा दी.बता दें कि वैसे ओवर सिर्फ 6 गेंदों का होता है, मगर शमी, लेकिन शमी ने ओवर में 11 बॉल डाली, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि शमी ने 5 वाइड बॉल ओवर में डाली दीं. उनकी खराब गेंदबाजी देखने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश दिखे.
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 Mohammed Shami Rohit Sharma