/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/05jPhhOelpZLpJr3pTq6.png)
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की धमाकेदार शुरुआत 22 मार्च से होगी। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और पहले खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रही आरसीबी के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस काफी बेताब हैं। आईपीएल 2024 के बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसके बाद कई बेहतरीन खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। जबकि एख फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान में बड़ा बदलाव किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम का खिताब जीतना तो दूर की बात IPL प्लेऑफ में भी जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बेहद कम
इस बार आईपीएल (IPL) के सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहने वाले हैं क्योंकि पुरानी टीम के कई धुरंधर खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। वहीं, इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम लग रही है। दरअसल, दुबई के जेद्दा में आयोजित मेगा नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने स्क्वाड में शामिल किया था, जिसके बाद उन्हें इस टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी पीठ के चोट के चलते इस सीजन लखनऊ के लिए खेलते दिखाई नहीं देंगे, तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिसका फॉर्म इस साल बेहतर नहीं रहा है।
लखनऊ के आईपीएल आंकड़े
साल 2022 में आईपीएल (IPL) में एंट्री मारने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स को शुरुआत में केएल राहुल लीड कर रहे थे, लेकिन उनकी कप्तानी में एलएसजी खिताब जीतने से वंचित रही थी। एलएसजी ने राहुल के अंडर साल 2022 में 14 में से 9 मैच जीते थे, जबकि 5 में उन्हें हार मिली थी और वह पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर रही थी।
इसके बाद साल 2023 में 14 में से 8 मैच जीतकर दोबारा नंबर 3 पर अपना सीजन फिनिश किया था। लेकिन 2024 में केएल की कप्तानी में एलएसजी ने 14 में से 7 मैच जीते थे और वह सातवें पायदान पर रही थी। इसी बीच केएल और फ्रेंचाइजी मालिक के बीच मैदान पर विवाद भी देखने को मिला था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले केएल को एलएसजी ने रिटेन नहीं किया था। इस साल केएल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।
पंत के कप्तानी आंकड़े बेअसर
2021 से 2024 के बीच दिल्ली की कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए कप्तानी की भूमिका में दिखाई देंगे, लेकिन उनकी कप्तानी के आंकड़े कुछ अधिक प्रभावशाली नहीं रहे हैं। पंत ने आईपीएल (IPL) में अब तक 43 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें उन्होंने 23 मैच जीते हैं जबकि 19 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 53.48 का रहा था।
बता दें कि, पंत की कप्तानी में दिल्ली 2021 के सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी, जबकि 2022 में वह पांचवें स्थान पर रही थी और 2024 में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सीजन समाप्त छठे स्थान पर किया था। पंत के यह आंकड़े साफ गंवाई दे हैं कि उनकी कप्तानी में दिल्ली सिर्फ एक बार प्ले ऑफ में पहुंचने में कामयाब हो सकी, जबकि यही हालत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की भी हो सकती है।
ये भी पढे़ं- ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर की खुली किस्मत, IPL 2025 में अचानक हुई एंट्री, खुद पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी