David Warner: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच से होगी, जिसके लिए कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेमे को ज्वाइंग कर लिया है, तो कई खिलाड़ी चैंपियंस अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के समाप्त होने के बाद अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ जाएंगे। इसी बीच आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अन सोल्ड रहने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) की भी अचानक टीम में एंट्री हुई है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करके वॉर्नर ने भारत आने की जानकारी साझा की है।
रन बनाकर आ रहे हैं वॉर्नर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/Y6xwnyXyNwWi7n9VHKPQ.png)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वह अभी भी अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया की लीग बिग बैश लीग 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिडनी थंडर्स की कप्तानी करते हुए इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।
वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए 12 मैचों में 45 की दमदार औसत और 141.60 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। वहीं, वॉर्नर ने दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में भी दुबई कैपिटल्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था और दो मैच में उन्होंने 97 की धमाकेदार औसत और 156.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 97 रन बनाए थे।
इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं वॉर्नर
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइज से उतरे 38 वर्षीय वॉर्नर (David Warner) पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था, जिसके बाद वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, वॉर्नर के हालिया प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में जुड़ने के लिए उनसे संपर्क कर सकती हैं क्योंकि इससे पहले वह दुबई कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और बिग बैग लीग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके बाद उन्हें आईपीएल में सरप्राइज एंट्री मिल सकती है।
इस वजह से आ रहे हैं भारत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जनवरी 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अन्य लीगों में खेलना जारी रखा था। हालांकि, वॉर्नर भारत आईपीएल 2025 की वजह से नहीं आ रहे हैं बल्कि वह सह-स्वामित्व वाली कंपनी SABB बियर के प्रमोशन के लिए भारत आ रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दी थी। वीडियों के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा कि जल्दी मिलते हैं भारत।
ये भी पढे़ं- "पाकिस्तान जीते तो मजा आ जाए...", IND vs PAK मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी की अजीबो गरीब ख्वाहिश, बयान सुन फैंस हुए आग बबूला
ये भी पढे़ं- 7 छक्के- 3 चौके...., संन्यास लेते ही खूंखार फॉर्म में आए स्टुअर्ट बिन्नी, लगाई गेंदबाजों की क्लास, 9 गेंदों में जड़ा पचासा