VIDEO: यश-जितेश की भिड़ंत में छूटा कैच, विराट कोहली ने मैदान में फेंकी टोपी, आपा खोकर दी गालियां
Published - 07 Apr 2025, 05:42 PM

Table of Contents
Virat Kohli: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन का 20वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 221 रन बनाए। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मुंबई की टीम बल्लेबाजी में प्रभावशाली नजर आई। इस दौरान यश दयाल और जितेश शर्मा से धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच ड्रॉप हो गया, जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) काफी ज्यादा भड़क गए और गुस्से में अपनी टोपी ही फेंक दी।
यश दयाल-जितेश शर्मा से हुई गलती
दरअसल, यह वाकया मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से इस ओवर में गेंदबाजी के लिए तेज गेंदबाज यश दयाल आए। उन्होंने विकेटों के बीच में धीमी गति की गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह बॉल की स्पीड से चकमा खा गए और मिस टाइम की वजह से गेंद हवा में चले गई। ऐसे में यश दयाल (Yash Dayal) के पास आसान कैच का मौका बना। लेकिन दूसरी ओर से विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी कैच लपकने के लिए दौड़ लगा दी।
Virat Kohli का भड़का गुस्सा
यश दयाल जैसे ही गेंद को पकड़ने वाले थे वैसे ही उनकी टक्कर जितेश शर्मा से हो गई, जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिर गए और लड्डू जैसा कैच उनके हाथों से निकल गया। हालांकि, इस दौरान जितेश शर्मा ने गेंदबाज को रुकने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना और सूर्यकुमार यादव को बड़ा जीवनदान मिल गया। यह देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) का पारा चढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में टोपी उतारकर मैदान पर फेंक दी। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यश दयाल को मिली सफलता
हालांकि, 12वां ओवर खत्म होने से पहले यश दयाल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट कर अपनी गलती को सुधार लिया। ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर स्काई कवर्स के ऊपर से शॉट लगाने गए। लेकिन एक बार फिर टाइमिंग सही से नहीं बैठ पाई और गेंद हवा में चले गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन ने शॉर्ट कवर्स से साइड ऑन भागते हुए सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ लिया। इसी के साथ उनकी पारी अंत हुआ। उन्होंने 26 गेंदों में 28 रन बनाए।
यहां देखिए वीडियो:
— akash singh (@akashsingh17654) April 7, 2025
Tagged:
MI vs RCB Suryakumar Yadav IPL 2025 jitesh sharma Yash Dayal Virat Kohli