भुवनेश्वर कुमार कप्तान, रिंकू-पीयूष चावला-यश दयाल को मिली एंट्री, बोर्ड ने रातों-रात किया 19 सदस्यीय नई टीम का ऐलान

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बोर्ड ने 19 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम में रिंकू सिंह और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bhuvi

Bhuvneshwar Kumar: साल 2022 से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के आगाज से ठीक 1 दिन बाद (23 नवंबर) भुवनेश्वर कुमार बड़े टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। 

इतना ही नहीं, उन्हें क्रिकेट बोर्ड ने 19 सदस्यीय टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। उनकी कप्तानी में रिंकू सिंह (Rinku Singh), पीयूष चावला (Piyush Chawla) और यश दयाल (Yash Dayal) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: BGT के बीच वनडे टीम का BCCI ने किया ऐलान, ये 16 खिलाड़ी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, इस खूंखार ओपनर का कटा पत्ता

Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया कप्तान

bhuvi

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy) में टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में शामिल है, जिसमें उसके अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और झारखंड की टीमें शामिल हैं।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में भुवनेश्वर कुमार को टीम से रिलीज किया था। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले भुवी को ये जिम्मेदारी मिलनी आईपीएल 2025 के लिहाज से उनके लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे कुछ युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों को भी मिली टीम में जगह 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कप्तानी में कई और स्टार खिलाड़ी भी एक्शन में नजर आएंगे। यूपी की टीम में रिंकू सिंह, नितीश राणा, यश दयाल, पीयूष चावला, मोहसिन खान और शिवम मावी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन खूंखार खिलाड़ियों से अच्छे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, और इनके पास भी खुद को साबित कर टीम इंडिया में जगह पक्की करने का मौका होगा। साथ ही जो आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिल सकता है।

2022 के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं Bhuvneshwar Kumar

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले 2 सालों से टीम इंडिया से ड्रॉप हैं। चोट के कारण उनका टीम से अंदर-बाहर होना चलता रहा। जिसके बाद से ही उनकी वापसी कठिन हो गई है। भुवी ने भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबलों में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी20 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं।

यहां देखें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम का स्क्वाड 

भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोर्ड का ऑफिशियल ऐलान, मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में किया शामिल, खेलेंगे इतने मैच

Syed Mushtaq Ali Trophy team india bhuvneshwar kumar Rinku Singh