अफ्रीका दौरे पर Suryakumar Yadav की नाक कटाएगा उनका ही राइट हैंड, आंकड़े देख हो जाएगा यकीन

भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके अलावा टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसके आंकड़ें दक्षिण अफ्रीका के सामने कुछ खास नहीं हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Surya

 

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेश्नल से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी।

सूर्या के अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके मौजूदा फॉर्म और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आंकड़े, दोनों ही टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर है। 

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 204.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी भी शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लॉप रहा है ये खिलाड़ी

tilak

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी दक्षिण अफ्रीका पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। तिलक एक दमदार खिलाड़ी हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी की फॉर्म गायब हो जाती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने अभी तक 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मुकाबलों को मिलाकर तिलक 14.50 की औसत से 39 रन ही बना सके हैं। भारतीय टीम जब अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उनके सामने तिलक वर्मा के ये आंकड़ें जरूर रहेंगे। 

Emerging Asia Cup 2024 में भी नहीं चला बल्ला

tilak

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही नहीं बल्कि हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भी तिलक वर्मा का बल्ला शांत रहा था। उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 4 मुकाबलों में 120.61 की औसत से 117 रन ही बनाए। तिलक वर्मा से जिस तरह की उम्मीदें लगाई गई थी, वह उससे थोड़ा कम ही नजर आए। हालांकि अब देखना होगा की वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में जाकर क्या कुछ बड़ा कारनामा कर पाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार व्यासक, आवेश खान और यश दयाल।

यह भी पढ़ेंः पहले झटके 3 विकेट, फिर बल्ले से सचिन के लाल ने की धुनाई, गोवा से तूफानी पारी खेलते हुए शतक से चूके अर्जुन तेंदुलकर

Suryakumar Yadav IND VS SA Tilak Varma